मंगलवार को करें बजरंगबली का ये उपाय, होगा अचानक धन लाभ ,मिलेगा सभी कर्ज से मुक्ति
हमारे धर्म ग्रन्थों के अनुसार यह मान्यता है की मंगलवार के दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था इसीलिए मंगलवार का दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम दिन माना जाता |इस दुनिया में अगर व्यक्ति सबसे ज्यादा किसी चीज से परेशां है तो वो है धन के अभाव से और इसीलिए यदि आप किन्ही कारणों से कर्ज में डूबे हुए है तो उससे उबरने के लिए आपको मंगलवार के दिन कुछ उपाय करने से आपको बेहद लाभ मिलेगामंगलवार के दिन इस उपाय को करने से आपको अपार धन, सुख, समृद्धि और संपन्नता का शुभ वरदान देंगे
यह भी पढ़े :तुला राशि वालों के बारे में ये सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, एक बार जरुर पढ़ें
यदि आप मंगलवार के दिन हनुमान चालीस का का पाठ करते हैं और पाठ करके हनुमान मंदिर में नारियल चढाते हैं तो इससे आपको सभी दुखों का नाश होता है और साथ ही शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार की रात को हनुमान जी के मंदिर में दो आटे जलाये और हनुमान चालीसा का ११ बार जाप करे |
मंगलवार के दिन को हनुमान मंदिर के बाहर इन चीजों के प्रयोग व दान का विशेष महत्व है और वो चीजे हैं तांबा, शेर, मृगछाला, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा, सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प,|
यदि आप कर्ज में डूबे हुए हैं तो उससे निकलने के लिए आपको आटे से पंचमुखी दीपक बनाये और उस दीपक को बढ़ के पत्ते पर रख कर जलाये और ठीक इसी प्रकार पांच पत्तो पर पांच दीपक रखे और इन्हें मंगलवार के दिन किसी हनुमान जी के मंदिर में रख दे |यह उपाय आपको कम से कम ११ मंगलवार तक करना है |
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए एक अचूक उपाय यह भी है आप हर शनिवार या हनुमान जयंती पर घी का एक छोटा दीपक आपने घर में अवश्य लगाएं और दूसरा 9 बत्तियों वाला एक बड़ा दीप भी इसके साथ ही लगाएं जिसमें सरसों का तेल हो और दो लौंग डाली गई हो और जो की आपके घर में रातभर जलता रहे। इस बात का अवश्य ध्यान रखना है की छोटा दीपक आपके दाहिनी ओर रहेगा और बड़ा दीपक हनुमानजी के सामने रहेगा | ऐसा आपको पूरे पांच मंगलवार तक करना है |
फिर आप देखेंगे की कुछ ही समय में अवश्य ही आपको कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी। और यदि आपके ऊपर कर्ज का कोई बोझ नहीं है तो इस उपाय को करने से आपके घर पर धन का आगमन बिना बाधा के होने लगेगा।