अचानक बदला ट्रेन 18 का नाम, यहां जानें कितना होगा इसका किराया और रूट
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन 18 का नाम बदल दिया हैं, उन्होने बताया कि ट्रेन 18 को अब वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा| बता दे कि इसके पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि ट्रेन 18, नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी और यह ट्रेन 755 किलोमीटर की दूरी आठ घंटे में तय करेगी| इसके अलावा इस रूट का ठहराव कानपुर और प्रयागराज में होगा| दरअसल वर्तमान समय में सबसे तेज ट्रेन को इस दूरी को तय करने में साढ़े ग्यारह घंटे का वक्त लगता है|
लांचिंग के लिए पीएमओ से मांगा गया समय
इस बारे में रेल के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन 18 की लांचिंग के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क किया गया हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा गया हैं| रेलवे बोर्ड ने सभी सुरक्षा क्लीयरेंस, परीक्षण और जांच के बाद इस स्वदेश-निर्मित ट्रेन-18 को चलाने का फैसला किया है।
जानें किराया कितना रह सकता है
दरअसल ट्रेन 18 के किराए की घोषणा रेलवे बोर्ड बाद में करेगा लेकिन किराए को लेकर चर्चा कि जा रही हैं कि ट्रेन 18 के एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 2800 रुपये से 2900 रुपये के बीच और चेयर कार का किराया 1600 रुपये से 1700 रुपये के बीच हो सकता हैं| इसके अलावा यह भी माना जा रहा हैं कि इस ट्रेन में दी जा रही सुविधा को देखते हुये लोगों को यह किराया महंगा नहीं लगेगा| दरअसल ट्रेन में हर सुविधा मिले तो फिर किराया देने में महंगा नहीं लगता हैं लेकिन यदि ट्रेन में कोई भी सुविधा ना हो तो इतना किराया हर किसी को महंगा लगेगा| फिलहाल ट्रेन 18 के किराया के बारे में आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गयी हैं|
यह भी पढ़ें : ‘फेक न्यूज’ पर पत्रकार की मान्यता रद्द करने वाले फैसले को पीएमओ ने दिया वापस लेने का आदेश
उम्मीद बजट बाद चलने की
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पीएम बजट पेश होने के बाद ट्रेन 18 का शुभारंभ कर सकते हैं| पहली ट्रेन 18 नई दिल्ली से वाराणसी के लिए चलेगी और सबको मालूम हैं कि वाराणसी पीएम का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हैं| अधिकारियों ने बताया कि इंजन रहित ट्रेन 18 को सरकार के इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर की अंतिम मंजूरी गुरुवार को दे दी हैं।