ये हैं साल 2019 के भारत के टॉप 10 गैर-आईआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज
हाल ही में आईआईटी-जेईई के नतीजे दो दिन पूर्व घोषित हो चुके हैं, बहुत से छात्रों से अच्छा प्रदर्शन करके मेधावियों के बीच अपनी जगह बनाई है। लेकिन इन सब में कुछ छात्र ऐसे भी होंगे जिन्होंने किसी शीर्ष आईआईटी इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग करने का सपना देखा होगा लेकिन आईआईटी जेईई में अच्छे अंक न मिल पाने के कारण यह सपना पूरा नहीं कर पाएंगे। उन सभी छात्रों को बिलकुल निराश होने की ज़रूरत नहीं है क्यूंकि हम उन्हें बताएँगे कुछ ऐसे संसथानो के बारे में जो कि गैर-आईआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं।
एक नजर देश के गैर-आईआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज
ये सभी कॉलेज मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी), भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग के अंतर्गत आते हैं। भारत में, सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को आधिकारिक तौर पर एनआईआरएफ द्वारा स्थान दिया गया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन कौन से गैर आईआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज एनआईआरएफ इंडिया की रैंकिंग में शीर्ष 10 स्थानों पर आते हैं।
अन्ना विश्वविद्यालय
एनआईआरएफ 2019 के द्वारा जारी की गयी रैंकिंग सूची के अनुसार, अन्ना विश्वविद्यालय भारत में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम पढ़ाने वाले गैर-आईआईटी संस्थानों / विश्वविद्यालयों में शीर्ष पर है। 4-वर्षीय बी टेक की औसतन फीस 1,45,000 है और यहाँ से ग्रेजुएशन करने पर औसत वेतन 5 लाख रुपये तक मिलता है।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली (NIT)
सूची में दूसरा स्थान राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुचिरापल्ली का है। 4-वर्षीय बी टेक की औसतन फीस 2,88,000 है और यहाँ से ग्रेजुएशन करने पर औसतन वेतन 7.5 लाख रुपये सालाना है।
इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
रैंकिंग के अनुसार तीसरे स्थान पर आने वाला कॉलेज, इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई है। 4-वर्षीय बी फार्म की औसतन फीस 3,24,000 है और यहाँ से ग्रेजुएशन करने पर औसतन वेतन 5.75 लाख रुपये सालाना है।
जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
रैंकिंग के अनुसार चौथे स्थान पर आने वाला कॉलेज, जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता है। 4-वर्षीय बी टेक की औसतन फीस 9,600 है और यहाँ से ग्रेजुएशन करने पर औसतन वेतन 5.53 लाख रुपये सालाना है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला
रैंकिंग के अनुसार पांचवे स्थान पर आने वाला कॉलेज, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला है। 4-वर्षीय बी टेक की औसतन फीस 6,72,000 है और यहाँ से ग्रेजुएशन करने पर औसतन वेतन 5.98 लाख रुपये सालाना मिलता है।
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर
रैंकिंग के अनुसार छ्ठवे स्थान पर आने वाला कॉलेज, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर है। 4-वर्षीय बी टेक की औसतन फीस 7,92,000 है और यहाँ से ग्रेजुएशन करने पर औसतन वेतन 5.2 लाख रुपये सालाना मिलता है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर
रैंकिंग के अनुसार सातवें स्थान पर आने वाला कॉलेज, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर है। 4-वर्षीय बी टेक की औसतन फीस 5,46,000 है और यहाँ से ग्रेजुएशन करने पर औसतन वेतन 6.2 लाख रुपये सालाना मिलता है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सुरथकल,कर्नाटक
रैंकिंग के अनुसार आंठवें स्थान पर आने वाला कॉलेज, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सुरथकल है। 4-वर्षीय बी टेक की औसतन फीस 5,68,000 है और यहाँ से ग्रेजुएशन करने पर औसतन वेतन 7.1 लाख रुपये सालाना मिलता है।
थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला
रैंकिंग के अनुसार नौवें स्थान पर आने वाला कॉलेज,थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी), पटियाला है। 4-वर्षीय बी टेक की औसतन फीस 12,08,000 है और यहाँ से ग्रेजुएशन करने पर औसतन वेतन 6.2 लाख रुपये सालाना मिलता है।
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
रैंकिंग के अनुसार दसवें स्थान पर आने वाला कॉलेज,बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी है। 4-वर्षीय बी टेक की औसतन फीस 14 ,78,000 है और यहाँ से ग्रेजुएशन करने पर औसतन वेतन 11 लाख रुपये सालाना मिलता है।