Viral

घर बैठे ऐसे करें SSC परीक्षा की तैयारी, यहाँ जानें कुछ बेहतर टिप्स

घर बैठे ऐसे करें SSC परीक्षा की तैयारी, यहाँ जानें कुछ बेहतर टिप्स

विभिन्न सरकारी विभागो और मंत्रालयों में चयन और नियुक्ति के लिए SSC,UPSC के बाद एक प्रमुख संस्था हैं| इस संस्था से जॉब सिक्यूरिटी, अच्छा सैलरी पैकेज, चिकित्सा सुविधाएं, अनुकूल सेवानिवृत्ति और अन्य कई तरह के लाभ सम्मिलित हैं| एसएससी उम्मीदवारों को विभिन्न प्रविष्टियों के माध्यम से से भर्ती करता हैं| जिसमें SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE, SSC SI ASI बेहद लोकप्रिय हैं| इन सेवाओं में शामिल होने के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के उम्मीदवार आवेदन करते हैं|

घर बैठे ऐसे करें SSC परीक्षा की तैयारी, यहाँ जानें कुछ बेहतर टिप्स

लेकिन ज्यादा से ज्यादा आवेदन के कारण प्रतिस्पर्धा का स्तर दिन प्रति दिन कठिन होता जा रहा हैं और इसके कारण तैयारी का चरण बहुत कठिन हो गया हैं, खास कर उनके लिए जिनके पास समय के साथ संसाधन नहीं हैं| ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप घर पर रहकर इस परीक्षा में सफल होने के लिए कैसे तैयारी कर सकते है|

तैयारी के लिए आवश्यक तत्व

SSC पाठ्यक्रम

परीक्षा में बैठने से पहले आप इस परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में भलीभाँति जान ले ताकि आप अनावश्यक विषयों पर अपना समय बर्बाद ना करे| इसके लिए आप SSC के वेबसाइट पर जाकर पाठ्यक्रम देख सकते हैं|

अध्ययन सामग्री

इस परीक्षा में मूल रूप से, सामान्य शैक्षणिक विषयों से सवाल पुछे जाते हैं| लेकिन यदि आपका शैक्षणिक विषय ही गणित और अंग्रेजी हैं तो फिर आपके लिए इस परीक्षा की सामग्री जुटाने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी| दरअसल परीक्षा में सफल होने के लिए उपयुक्त सामग्री का चुनाव बेहद जरूरी होता हैं|

समय-सारणी

इस परीक्षा में सफल होने के लिए एक समय-सारणी निर्धारित करे| ऐसे में यदि आपका जो विषय कमजोर है उस पर ज्यादा समय देने की जरूरत हैं| आप अपने समय-सारणी को समय-समय पर बदल सकते हैं ताकि आप बोरियत महसूस ना करे|

योजनानुसार अध्ययन

परीक्षा में सफल होने के लिए योजनानुसार अध्ययन करे यानि कि आप उन विषयों को शामिल करे जो इस परीक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं और बार-बार पुछे जाते हैं| इसके लिए आप विगत वर्षो के प्रश्न पत्र देख सकते हैं|

शॉर्टकट चालें

गणित और सामान्य तर्क के लिए शॉर्टकट तरीके का अभ्यास करे क्योंकि यह परीक्षा के दौरान आपके समय को बचाएगा|

यह भी पढ़ें : UPSC: अब आप भी घर पर यूं शुरू कर सकते हैं IAS बनने के लिए तैयारी

घर बैठे ऐसे करें SSC परीक्षा की तैयारी, यहाँ जानें कुछ बेहतर टिप्स

ऑनलाइन हेल्प

तैयारी करते समय आप ऑनलाइन हेल्प ले सकते हैं क्योंकि इन्टरनेट पर हर तरह के शॉर्टकट चालों सहित लगभग अन्य सभी चीजें मौजूद हैं|

पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्र

किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए उसके पिछले साल के प्रश्न पत्र जरूर देखे ताकि आपको उस परीक्षा का लेवल पता चल सके और आप उसके हिसाब से अपनी तैयारी करे| दरअसल कई बार प्रश्न पिछले सालों के भी आ जाते हैं|

लघु नोट तैयार करें

परीक्षा की तैयारी करते समय छोटे-छोटे नोट्स तैयार करे ताकि परीक्षा के अंतिम समय में आप उसका रिविज़न कर सके|

टेस्ट ऑफ़ नॉलेज

जब आपको लगे की आपने इस परीक्षा की तैयारी कर ली हैं तो आप अपने नॉलेज को जाँचने के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज का अभ्यास और विगत वर्षो के प्रश्न पत्रो को हल करे| ऑनलाइन टेस्ट सीरीज का अभ्यास करने से आपको अपने तैयारी का आकलन करने को मिलेगा और आप अपने तैयारी को और भी मजबूत कर सकते हैं|

अभ्यास और अभ्यास

आपने ये कहावत तो सुनी होगी की अभ्यास आदमी को एक परफेक्ट इंसान बनाता हैं| इसलिए जितना ही सके आप उतना अभ्यास हर विषय का करे क्योंकि अभ्यास होने वाली कमियों को दूर करता हैं और यह परीक्षा में होने वाली कमियों से बचाता हैं|

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.