इस उपाय को करने से घर से सारी मक्खियां भाग जाएंंगी, कमाल देख चौंक जाएंगे आप
बारिश अपने साथ कई तरह की समस्याओं को लेकर आता हैं और इन्हीं समस्याओं में से मक्खियाँ एक हैं| दरअसल बारिश के दिनों में मक्खियाँ ज्यादा नजर आती हैं और इनकी वजह से कई प्रकार की बीमारियाँ फैलती हैं| इसलिए जरूरी हो जाता हैं कि इन मक्खियों को हम अपने घरों से कैसे भगाएँ क्योंकि साफ-सफाई रखने के बावजूद ये आ जाती हैं| ऐसे में आज हम आपको एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने घर से मक्खियों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकती हैं|
घर से मक्खियों को भगाने का असरदार उपाय
घर से मक्खियों को भगाने के लिए सबसे पहले नेफ़थलीन बॉल्स ले, नेफ़थलीन बॉल्स को हम जाड़े के दिनों में अपने कपड़ों में रखते हैं ताकि उनेक अंदर कीड़े ना लगे, अब इस नेफ़थलीन बॉल्स का पावडर बना ले| नेफ़थलीन बॉल्स का पावडर बनाने के बाद इसे एक ग्लास पानी में डालकर घोल ले, इसे घुलने में थोड़ा सा समय लगेगा| इसे आप चम्मच की सहायता से अच्छे से घोल ले, अब इसे एक छन्नी से छान ले|
अब इस घोल को एक स्प्रे बॉटल में भर ले और फिर आप घर के उस जगह स्प्रे करे जहां मक्खियाँ ज्यादा आती हैं, नेफ़थलीन बॉल्स की खुशबू मक्खियाँ बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं और वो आपके घर से दूर भाग जाती हैं| इतना ही नहीं नेफ़थलीन बॉल्स के पावडर को आप पोछा लगाने वाले पानी में डालकर पोछा लगाए, इससे मक्खियाँ फर्श पर नजर नहीं आएँगी| इसके अलावा आप इस घोल को बर्तन धुलने वाले जगह, नहाने वाले जगह छिड़क दे क्योंकि मक्खियाँ इन जगहों पर ज्यादा रहती हैं| इस स्प्रे के छिड़कने के बाद मिनटों में ही आपके घर से मक्खियाँ दूर भाग जाएंगी|
इसका इस्तेमाल आप रोज कर सकती हैं क्योंकि नेफ़थलीन बॉल्स की खुशबू ज्यादा बुरी नहीं होती हैं और इसके इस्तेमाल से आपके घर में मक्खियाँ नहीं आएँगी और आप कई तरह की बीमारियों से भी बचे रहेंगे क्योंकि हम अपने घर में रोज पोछा लगाते हैं, ऐसे में पोछा लगाते समय नेफ़थलीन बॉल्स के पावडर को थोड़ा सा डालकर घोल ले और फिर पोछा लगाए|
यह भी पढ़ें : घर पर बनाना सीख लें सबसे बेहतरीन फ्लोर क्लीनर, फिर कभी बाज़ार से नहीं खरीदेंगे
यह भी पढ़ें : स्वस्थ रहने के लिए आप भी अपने घर पर इस तरह से बना सकते हैं ‘प्रोटीन पावडर’