क्या आप जानते हैं कि फोन पर सुनाई देने वाले Corona Message में आवाज किसकी हैं?
जब से देश में कोरोना महामारी का तांडव शुरू हुआ हैं तब से हम जब भी किसी फोन पर कॉल करते हैं तो हमें एक Corona Message सुनाई देता हैं जिसमें हमें कोरोना बीमारी से बचाव के बारें में बताया जाता हैं। कई बार हम इस मैसेज को सुन कर गुस्से में आ जाते हैं क्योंकि हर बार फोन करने पर ये संदेश सुनने को मिलता है पर क्या आप जानते हैं कि इस संदेश के पीछे किसकी आवाज हैं।
Corona Message के पीछे हैं इनकी आवाज
ये आवाज हैं वॉइस ओवर आर्टिस्ट जसलीन भल्ला की, जसलीन पेशे से एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं और वो बहुत सी कॉलर ट्यून में अपनी आवाज दे चुकी हैं। आइये जानते है इनके बारें में कुछ और रोचक बातें
स्पोर्ट्स चैनल में कर चुकी हैं काम
जसलीन शुरू में एक स्पोर्ट्स चैनल में काम कर चुकी हैं इसके अलावा वो स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रह चुकी हैं, वो न्यूज़ चैनल में बतौर प्रोड्यूसर और न्यूज़ एंकर की भूमिका भी निभा चुकी हैं। पिछले 10 सालों से पूरी तरह से वॉइस ओवर आर्टिस्ट बन चुकी हैं, इसके अलावा जसलीन ने बहुत से IVR (इंटरैक्टिव वॉइस रेस्पांस) के लिए अपनी आवाज दी हैं जिसमें बैंक, एयरलाइन्स कंपनी, टेलीकॉम कंपनी इत्यादि शामिल हैं। जसलीन के अनुसार वो मुख्य रूप से हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही अपनी आवाज देती हैं और कभी-कभी उन्होंने पंजाबी भाषा में भी अपनी आवाज दी हैं।
नहीं पता था हर फोन पर चलेगा Corona Message
जसलीन ने कहा कि कोरोना मैसेज की रिकॉर्डिंग से पहले उन्हें बिल्कुल पता नहीं था कि उनका ये मैसेज हर फोन पर सुनाई देगा, लेकिन जब उन्होंने किसी को फोन किया तो उन्हें पता चला कि ये तो वही मैसेज हैं और ये उनकी ही आवाज हैं। इसके अलावा दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी उन्हें फोन करके पूछा कि क्या उन्होंने अपनी आवाज सुनी, इसके अलावा कुछ लोग यो उनसे शिकायत भी करने लगते हैं कि पहले कही फोन मिलाओ तो सबसे पहले उन्हें उनका पूरा संदेश सुनना पड़ता हैं।
ग्रहण : जून में आने वाले हैं 2 महासंकट, हर किसी को इसके बारे में जानना है जरूरी
कई बार सुनना पड़ता हैं अपनी आवाज में IVR
जैसेकि हम पहले ही जान चुके हैं कि कई IVR में उन्होंने आवाज दी हैं तो जब वो कही कॉल करती हैं तो उन्हें खुद अपनी आवाज सुनाई देती हैं कई बार तो उन्हें सुनना अच्छा लगता हैं और कई बार वो खुद की आवाज बार-बार सुनकर झुंझला जाती हैं। अब तो घरवाले भी उनकी इस IVR वाली आवाज के आदी हो चुके हैं जसलीन ने कहा कि शुरू में तो उनके घरवालों को थोड़ा अजीब लगा था लेकिन अब सब सामान्य हो चुका हैं।
वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव निकली मेडिकल छात्रा, दशा देख सिहर जायेंगे आप