जानें, इस साल का सावन क्यों है इतना ख़ास, बन रहे हैं कई शुभ योग
इस साल सावन का महिना 17 जुलाई, बुधवार यानि आज से शुरू हो रहा हैं और इस महीने में भगवान शिव जी की आराधना करना बेहद लाभदायी माना जाता हैं| दरअसल यह माह भगवान शिव को अत्यंत प्रिय हैं और इस महीने में जो भी व्यक्ति भोलेनाथ की पूजा-अर्चना सच्चे मन से करता हैं, उसकी सभी मनोकामना पूरी होती हैं| ऐसी मान्यता हैं कि इस महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर विचरण करते हैं क्योंकि इस महीने में भगवान विष्णु निद्रा अवस्था में चले जाते हैं और पृथ्वी का कार्यभार भगवान शिव को देखना पड़ता हैं|
इस वजह से खास हैं इस साल सावन का महिना
बता दें कि इस साल सावन का महिना बेहद खास हैं क्योंकि इस साल बहुत ही शुभ संयोग बन रहे हैं| सावन का महिना 17 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसी दिन सूर्य प्रधान होकर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश कर रहा हैं| इसके अलावा इस दिन वज्र और विष कुम्भ योग भी बन रहा हैं| इसके अलावा इस साल सावन के महीने में चार सोमवार पड़ने वाले हैं और सावन के सोमवार का बहुत महत्व होता हैं|
ऐसा कहा जाता हैं कि यदि कुंवारी लड़की सावन के सोमवार का व्रत करे तो उसे मनचाहा वर मिलता हैं और यदि सुहागिन स्त्री सावन के सोमवार का व्रत रखती हैं तो उनके सुहाग की आयु लंबी होती हैं| शास्त्रों के मुताबिक माता पार्वती ने भी सावन के सोमवार का व्रत रखा ताकि भगवान शिव उन्हें अपने पत्नी के रूप में स्वीकार करे, माता पार्वती की इस तपस्या को देखकर ही भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सावन का महिना 17 जुलाई से प्रारम्भ होकर 15 अगस्त तक चलेगा और इस बीच चार सोमवार 22 जुलाई, 29 जुलाई, 5 अगस्त और 12 अगस्त को पड़ेंगे| ऐसे में आप भी सावन के सोमवार का व्रत रखकर मनचाहा वर पा सकती हैं| इसके अलावा आप सावन के महीने में भगवान शिव की सच्चे दिल से आराधना करे तो आपकी सभी इच्छा भगवान शिव पूरा करेंगे, इसके अलावा इस महीने में जरूरतमंदो को दान करे|
इस सावन बदलेगा जलाभिषेक का तरीका, काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में नहीं जा सकेंगे भक्त
सावन के आखिरी दिन करें इस चीज का दान, आपकी हर इच्छा पूरी करेंगे भगवान शिव