यूपी में पहली बार चलेगी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन, जानें, किराया और सुविधाएं
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अक्सर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं लेकिन अब आपको इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अब आपको ट्रेन में कम किराये पर हवाई जहाज जैसी सुविधा मिलने वाली हैं| दरअसल हाल ही में एक नई ट्रेन तेजस जो कि लखनऊ से दिल्ली के बीच चलाई जा रही हैं| हालांकि तेजस नाम से इंडियन रेलवे पहले से एक ट्रेन चला रही लेकिन यह नई ट्रेन भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन है| भारत में तेजस पहली ऐसी ट्रेन होगी जिसका ऑपरेशन और टिकटिंग कंट्रोल कॉरपोरेट आईआरसीटीसी करेगा, आईआरसीटीसी के जरिये ही आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं|
क्या सुविधाएं हैं
(1) यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी, सुबह 6:30 बजे लखनऊ से चलेगी और 12:25 पर दिल्ली पहुंचाएगी| इस बीच में यह कानपुर और गाजियाबाद में रुकेगी| इसके बाद यह शाम को 4:30 बजे नई दिल्ली से चलेगी और 10:45 पर लखनऊ पहुंचेगी, हफ्ते में इसे 6 दिन चलाया जाएगा, मंगलवार के दिन यह नहीं चलेगी|
(2) यदि आपकी ट्रेन लेट है तो मुआवजा भी मिलेगा यानि आपकी ट्रेन एक घंटे लेट है तो 100 रुपए, दो घंटे या उससे ज्यादा लेट हुई तो 250 रुपए मिलेंगे और ऐसा देश में पहली बार हो रहा है|
(3) तेजस में यात्रा करने वाले हर यात्री को 25 लाख का इंश्योरेंस फ्री में मिलेगा|
(4) लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप से ही बुक होंगे, इसके टिकट रेलवे काउंटर पर नहीं मिलेंगे|
(5) लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में कोई तत्काल या प्रीमियम तत्काल कोटा नहीं हैं, इसके टिकट 60 दिन पहले ही बुक किए जा सकते हैं, पूरी बोगी बुक करने की भी सुविधा हैं|
(6) यदि आप टिकट कैंसिल करते हैं तो आपके पैसे कटेंगे|
(7) तेजस के यात्रियों को सामान पिक-अप और ड्रॉप करने की भी सुविधा मिलेगी| लेकिन इस अलग से चार्ज लिए जाएंगे|
(8) पैसेंजर्स की मेहमान नवाजी बिलकुल हवाई जहाज की तरह की जाएगी|
(9) हर सीट पर एक बटन लगा है, जिसे दबाकर अटेंडेंट को बुलाया जा सकता हैं|
(10) तेजस के दरवाजे ऑटोमैटिक हैं और ये केवल रेलवे स्टेशन पर खुलेंगे| इनका कंट्रोल लोको पायलट के पास रहेगा|
झोल हैं किराया में
लखनऊ से दिल्ली एसी चेयर के टिकट का शुरुआती किराया 1125 रुपए है, इसमें 895 रुपए बेस फेयर, 185 रुपए कैटरिंग और 45 रुपए जीएसटी शामिल है| जबकि एग्जिक्युटिव चेयर कार का शुरुआती किराया 2310 रुपए है, इसमें 1966 रुपए बेस फेयर, 99 रुपए जीएसटी और 245 रुपए कैटरिंग के शामिल किए गए हैं|
Maiden run of Lucknow-New Delhi-Lucknow #TejasExpress. The professional staff has been deployed to provide food & beverage services to the valued passengers on-board. pic.twitter.com/YqF8C7bwQd
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 4, 2019
यदि आप तेजस एक्सप्रेस से दिल्ली से लखनऊ की यात्रा करते हैं तो आपको एसी चेयरकार का सबसे सस्ता टिकट 1280 रुपये, इसमें बेस फेयर 895 रुपये, 45 रुपये जीएसटी और 340 रुपये कैटरिंग चार्ज भी शामिल है| तेजस के एग्जिक्युटिव चेयरकार के लिए कम से कम 2450 रुपये, इसमें बेस फेयर के 1966 रुपये, 99 रुपये जीएसटी और 385 रुपये कैटरिंग चार्ज भी शामिल हैं| इस ट्रेन से सफर करने वालों को किसी प्रकार की कोई छुट नहीं दी जाएगी, साथ में सीट बूक होने के साथ किराया भी बढ़ता जाएगा|
बड़ी खबर: लखनऊ के चारबाग स्थित इंटरनेशल होटल में लगी भीषण आग, सबकुछ जलकर हुआ खाक
अब भारतीय रेल में भी दिखेंगी ‘एयर होस्टेस’, मिलेगी फ्लाइट जैसी सुविधाएं