राखी पर पूर्णिमा पर बन रहा खास संयोग, एक दूसरे को जरूर दें ये चीजें हो जाएंगे मालामाल
रक्षाबंधन का त्यौहार 15 अगस्त 2019, गुरुवार को मनाया जाएगा और ऐसा संयोग 19 सालों बाद बन रहा हैं| बता दें कि पुर्णिमा तिथि 2 बजकर 47 मिनट से आरंभ होकर 15 अगस्त 4 बजकर 23 मिनट तक रहेगा, इस रक्षाबंधन कोई भी भद्रा नहीं लग रहा हैं| इसलिए आप पूरे दिन राखी बांध सकती हैं, राहुकाल 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक रहेगा, इस समय को छोड़कर आप किसी भी समय अपने भाई को राखी बांध सकती हैं|
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 15 अगस्त सुबह 5 बजकर 49 मिनट से लेकर 6 बजकर 1 मिनट तक हैं| ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि रक्षाबंधन वाले दिन भाई-बहन को क्या उपहार देने से वो मालामाल हो सकते हैं| इसके अलावा यह भी बताने वाले हैं कि रक्षाबंधन वाले दिन उपहार में क्या नहीं देना चाहिए|
रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन जरूर दें ये चीज होंगे मालामाल
(1) राखी के दिन भाई अपने बहन को कोई भी धातु से बनी चीज या फिर गहने उपहार में जरूर दे, इससे आपको लाभ होगा|
(2) यदि आप बहन के घर जा रहे हैं तो उनके लिए दूध से बनी चीज, मिठाई उपहार में जरूर लेकर जाए, दूध से चीज उपहार में देना शुभ माना जाता हैं|
(3) बहनें अपने भाई को सोने की राखी बांध सकती हैं|
(4) भाई-बहन एक दूसरे को स्वास्थ्य चेकअप का उपहार दे सकते हैं या फिर उन्हें डांस क्लास ज्याइन करा सकते हैं|
(5) भाई-बहन एक-दूसरे को चॉकलेट या फिर ड्राई फ्रूट्स उपहार में दे, इससे दोनों को ही लाभ होगा|
रक्षाबंधन वाले दिन भाई-बहन भूलकर भी ना दे ये 7 चीजें
(1) रक्षाबंधन के दिन कभी भी भाई अपने बहन को काले रंग के कपड़े, पर्स आदि उपहार में ना दे क्योंकि काले रंग में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता हैं|
(2) रक्षाबंधन वाले दिन भाई अपने बहन को काँच के समान उपहार में ना दे क्योंकि काँच में राहू का वास माना जाता हैं|
(3) रक्षाबंधन के दिन कभी भी भाई अपने बहन को सैंडल उपहार में ना दे|
(4) रक्षाबंधन के दिन बहन या भाई एक-दूसरे को रुमाल उपहार में ना दे, ऐसा माना जाता हैं कि इससे दोनों के बीच दूरियाँ बढ़ती हैं|
(5) रक्षाबंधन के दिन कभी भी उपहार में घड़ी नहीं देनी चाहिए|
(6) बहनें राखी के दिन अपने भाई को रेशम की राखी बांधे, कभी भी धातु की राखी ना बांधे|
(7) राखी के दिन बहनें अपने भाई को उपहार में जूते ना दे|
रक्षाबंधन से पहले जरूर कर लें ये उपाय, भाई-बहन दोनों ही हो जाएंगे मालामाल
रक्षाबंधन विशेष : भाई के राशि के अनुसार ही चुने राखी का रंग, होगा बेहद ही फायदा