…तो ये है ‘नदिया के पार’ की एक्ट्रेस गूंजा की बेटी, बॉलीवुड में लगा रही आग
फिल्म ‘नदिया के पार’ आपको जरुर याद होगी जिसमे अभिनेता सचिन और अभिनेत्री साधना सिंह आपको मुख्य किरदार में दिखे थे। सन् 1982 में राजश्री प्रोडक्शन हाउस की यह फिल्म लोगो को उस समय काफी पसंद आई। इस फिल्म को बनाते समय इस फिल्म के निर्देशक ने इसका पहला हिस्सा मशहूर साहित्यकार केशव प्रसाद मिश्र के हिंदी उपन्यास ‘कोहबर की शर्त’ से लिया। जिसके कारण यह फिल्म उस समय में हिट साबित हुई थी।
यह भी पढ़े :- इन वेबसाइट पर पूरी की पूरी फिल्म ‘पद्मावत’ हो गई ‘लीक’ , फ्री में कर सकते हैं डाउनलोड
इसके बाद सन् 1994 में इसी फिल्म का रीमेक बनाया गया, जिसमे सलमान खान और माधुरी दीक्षित मुख्य किरदार में नजर आये। इस फिल्म का नाम ‘हम आपके है कौन’ रखा गया और पहले के ही तरह यह फिल्म भी हिट साबित हुई। अगर आप ने यह फिल्म देखी होगी तो इस फिल्म की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री साधना सिंह आपको जरुर याद होंगी, जिन्होंने इस फिल्म में ‘गूंजा’ का किरदार बखूबी निभाया था।
जिसमें वो गांव की एक भोली-भाली, छेल-छबीली, नटखट और चुलबुली लड़की बनी हुई थीं, जो दर्शको को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म की अभिनेत्री साधना ने फिल्म निर्माता राजकुमार शहाबादी से शादी कर ली और दोनों के दो बच्चे भी हैं। साधना की बेटी शीना है, जिनकी पहली फिल्म 2009 में ‘तेरे संग’ आई थी। 31 वर्षीय शीना बेहद खूबसूरत है और वह अब तक हिंदी, कन्नडा, तेलुगु और मराठी की 12 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।