इतना है पीएम मोदी और राहुल गांधी के 1 दिन के खाने के खर्च का अंतर, जानकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
वैसे तो हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक दूसरे के विरोधी है और दोनों में आरोप प्रत्यारोप चलता ही रहता है। राजनीति में दोनों एक दूसरे के प्रतिस्पर्धक हैं और एक दूसरे की आलोचना करने का मौका भी कभी नहीं छोड़ते है। आज हम प्रधानमंत्री और राहुल गांधी के बारे में चर्चा तो करेंगे लेकिन राजनीति से जुड़ी हई नहीं बल्कि उनके जीवन से जुड़ी हई बातों के विषय में। हम बात करेंगे कि नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के एक दिन में खाना खाने का खर्च क्या होता है। इससे आपको पता चलेगा कि कौन सा नेता जनता के ज़्यादा जुड़ा हुआ है और वह कितना आम है।
नरेन्द्र मोदी के 1 दिन के खाने के खर्च
मोदी बहुत सख्त डाइट प्लान का पालन करते हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि मोदी एक शुद्ध शाकाहारी हैं और वे स्वस्थ आहार खाते हैं और मुख्य रूप से गुजराती किस्म के और खिचड़ी उनका पसंदीदा भोजन है।
नाश्ता
प्रधानमंत्री मोदी सुबह व्यायाम करने के बाद नाश्ता करते है। वह सुबह 7 बजे नाश्ता करने बैठते है और नाश्ता करने में लगभग 20 मिनिट का समय लेते है। नरेंद्र मोदी नाश्ते में गुजराती व्यंजन जैसे कि ढोकला, थेपला या पोहा खाना पसंद करते है। प्रधानमंत्री के नाश्ते के कीमत लगभग 50-60 रूपये होती है जो कि आम आदमी जितनी ही है।
दोपहर का खाना
काम के चलते मोदी दोपहर का खाना हल्का रखना पसंद करते हैं, वे खिचड़ी जैसा कुछ खाना पसंद करते हैं।
रात का खाना
रात के भोजन की बात करे तो उसमे वो रोटी, दही, दाल और कुछ मीठा खाना पसंद करते है।
आपको बता दे कि मोदी के दिन भर के खाने का खर्च लगभग 200 के आस पास होगी जो कि आम भारतीय व्यक्ति अपने एक दिन के खाने पर कर देता है।
राहुल गाँधी के 1 दिन के खाने के खर्च
राहुल गांधी फिट रहने में यकीन रखते हैं वह सुबह उठ कर पहले एक्ससरसाइज़ करते हैं फिर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। राहुल गांधी की माँ सोनिया गाँधी कि इतालियन मूल की महिला हैं उनका असर राहुल गांधी के खाने में दिखता है। राहुल गांधी खाने के बेहद शौक़ीन व्यक्ति हैं और तरह तरह का खाना खाना पसंद करते हैं।
नाश्ता
राहुल गाँधी सुबह के नाश्ते में कॉफी के साथ आमलेट खाते है और इसके अलावा इटलियन एनर्जेटिक काजू शेक और मौसमी फल फूल लेते है। इस नाश्ते की कीमत करीब 200 रूपये के आसपास की होती है।
दोपहर का खाना
राहुल गाँधी दोपहर में कॉर्न एंड फ्युसिली सूप के साथ गार्लिक एंड मॅकारोनी पिज़्जा खाना पसंद करते है। राहुल के भोजन की कीमत 250-300 के आसपास होती है।
रात का खाना
रात के भोजन में मशरूम और सेम सब्जी, राजमा (लाल मूंग) और चावल, दाल मखानी (क्रीम और मक्खन के साथ दाल) खाना पसंद करते है जिनकी कीमत करीब 200 रूपये तक जाती है। दिन भर के खाने का खर्च को जोड़ा जाए तो 650 तक इसकी कीमत पहुंच जाती।
दोनों नेताओं के खाने खर्च में काफी ज़्यादा अंतर है, राहुल गाँधी का एक दिन का खाने का खर्च नरेंद्र मोदी से तीन गुना ज़्यादा है।
जितने पैसों में राहुल गांधी एक दिन का खाना खाते हैं, प्रधानमंत्री लगभग तीन दिन तक खा सकते हैं जो कि बेहद ही आश्चर्यजनक है।