PM से मिलने वाले इस कपल के पीछे है एक खास कहानी, सेना के जवानों के लिए कर चुके हैं बड़ा काम
इस दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो बिना किसी मतलब के दूसरों की मदद करते हैं, खास कर यह मदद देश की सेवा कर रहे जवानों के लिए हो तो यह और भी खास हो जाता हैं| ऐसे ही एक दंपति ने जवानों की मदद के लिए अपने गहने तक बेच दिये हैं| दरअसल हाल ही में एक दंपति ने PM मोदी से मुलाक़ात की हैं, ये दंपति पुणे के रहने वाले हैं| ऐसे में आइए जानते हैं इन दम्पतियों के बारे में और इन्होने किस तरह से देश की सेवा कर रहे जवानों की मदद की हैं|
PM मोदी भी कर रहे इस कपल पर गर्व
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुणे के रहने वाले श्री-श्रीमती चिट्ठे ने सियाचिन के अस्पताल में एक ऑक्सीज़न उत्पादन संयंत्र स्थापित किया हैं, जिसका लाभ सियाचिन पर तैनात जवानों को मिल रहा हैं| दरअसल इन दोनों जोड़ों ने करीब 18 महीने पहले सियाचिन में 21000 फिट की ऊंचाई पर तैनात किए गए सेना के जवानों के लिए एक ऑक्सीज़न प्लांट लगाने के मिशन पर काम कर रहे थे और इन दोनों ने यह मिशन 4 अक्टूबर को पूरा कर लिया हैं|
अपने इस नेक काम के लिए श्रीमती चिट्ठे ने अपने गहने तक बेच दिये थे, गहने बेचने पर उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपये मिले थे| हालांकि उनके इस नेक काम को देखकर बहुत सारे लोगों ने उनकी मदद की और देखते ही देखते उन्हें इस नेक काम के लिए 2 करोड़ रुपये मिल गए, पैसे इकठ्ठा होने के बाद पति-पत्नी ने अपने मिशन को पूरा किया| जैसे ही उनके नेक काम के बारे में प्रधानमंत्री को पता चला तो उन्होने दिल्ली स्थित पीएमओ ऑफिस में दोनों पति-पत्नी को मिलने के लिए बुलाया|
जवानों के लिए किया बड़ा काम
लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण पीएम मोदी पति-पत्नी से उस दिन नहीं मिल पाएँ परंतु पीएम मोदी ने एक बार फिर पति-पत्नी को बिकेसी मुंबई बुलाया और फिर उन्होने दोनों से लगभग 10 मिनट तक बातचीत की, पीएम मोदी ने पति-पत्नी द्वारा किए गए नेक काम की काफी सराहना की, पीएम से मिलने के बाद दोनों काफी खुश थे|
अर्थात दोनों ने मिलकर देश की सेवा कर रहे जवानों की मदद की हैं, सियाचिन पर तैनात सेना के जवान अक्सर आक्सीजन की कमी का शिकार होते हैं, ऊंचाई पर होने के कारण उन्हें भरपूर मात्रा में आक्सीजन नहीं मिल पाता हैं, जिसके कारण उनके दिमागी हालत बिगड़ने के बहुत मौके होते हैं, सेना के इस समस्या को देखते ही पति-पत्नी ने ऑक्सीज़न प्लान लगाने को सोची और उनका यह काम भी पूरा हुआ|
Iron Lady Sushma Swaraj: ये हैं वो मौके जब पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की लोगों की थी मदद
देश के जवानों और किसानों के लिए बिग बी करने जा रहे हैं ये बड़ा काम, सुनकर आप भी बोल पड़ेंगे, वाह…