क्या आप जानते हैं, बॉलीवुड के इस अभिनेता ने दी है अवेंजर्स के आयरन मैन को अपनी आवाज़
पिछले एक दशक में हॉलीवुड फिल्में देखने का क्रेज भारत में बहुत बढ़ गया है, इसकी वजह ये भी है की हमारी जनसंख्या का आधे ज़्यादा हिस्सा युवा पीढ़ी है। युवाओं में सुपरहीरो फिल्मे देखने का बहुत शौक होता है और इससे फायदा हो रहा हॉलीवूड की बड़ी बड़ी फिल्मो को। हाल ही में रिलीज़ हुयी सुपरहीरो फिल्म एवेंजर: एन्डगेम ने भारत में रिलीज़ के 3 दिनों के भीतर 124 करोड़ रूपये कमा लिए हैं और पूरे विश्व में अब तक 44 अरब रूपये कमा लिए हैं। इस फिल्म को देखने वालों में एक बहुत बड़ा हिस्सा हिंदी में देखने वालों का भी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मार्वल कॉमिक यूनिवर्स की लगभग हर फिल्म भारत में चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली और तमिल में रिलीज़ किया जाता है।
अगर आप भी अवेंजर्स के दीवाने है और आपने भी अवेंजर्स को अगर हिंदी में देखा होगा तो अपने पसंदीदा किरदारों की आवाज़ तो ज़रूर पहचानते होंगे। आज हम बात उन्ही किरदारों में से एक की और बताएँगे किसने दी है उसके लिए अपनी आवाज़। आपको बता दें कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन में टोनी स्टार्क के किरदार को टीवी कलाकार राजेश खट्टर ने अपनी आवाज दी है। 2008 आयी पहली आयरन-मैन की फिल्म से ही राजेश ही टोनी स्टार्क के किरदार को आवाज़ देते आ रहे हैं।
मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में जब राजेश खटटर से उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि “मैं उस दौर में बड़ा हुआ हूं जब सुपरहीरो सिर्फ कॉमिक बुक्स में दिखा करते थे। लेकिन अब हमारे पास मार्वल के सभी सुपरहीरोज हैं जो दुनिया को थैनोस से बचाने के लिए तैयार हैं। मैं शुरुआत में नहीं जानता था कि ब्लैक पैंथर कौन है, गार्जियन ऑफ गैलेक्सी कौन है. लेकिन मैंने इनके बारे में धीरे धीरे जाना। मैंने रिसर्च भी किया। वैसे मेरा फेवरेट एवेंजर टोनी स्टार्क है।”
राजेश से एक सवाल भी पूछा गया, क्या डबिंग के दौरान कभी फिल्म देखने का मौका मिला? ” मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि डबिंग के दौरान मुझे पूरी फिल्म देखने का मिली. लेकिन मैंने कभी इसे स्पॉइल नहीं किया। एवेंजर इंफिनिटी वार और एवेंजर एंडगेम में आयरनमैन का रोल काफी बड़ा था। इस दौरान मुझे उसके क्राफ्ट को समझने की जरूरत पड़ी। मैंने पूरी फिल्म देखने की मांग रखी और उन्होंने मेरी बात समझी। उन्होंने मुझे पूरी फिल्म देखने दी। इसके बाद मैंने इसकी हिंदी में डबिंग की। वैसे नियम यह है कि आप जिस कैरेक्टर को डब कर रहे हैं सिर्फ उसी के सीन देख सकते हैं।”