Viral

JEE mains Result 2019: 11वीं से ही परीक्षा की तैयारी कर रहे थें ऑल इंडिया टॉपर शुभान

JEE mains Result 2019: 11वीं से ही परीक्षा की तैयारी कर रहे थें ऑल इंडिया टॉपर शुभान

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने B.E./ B.TECH के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) पेपर मैन्स का अप्रैल 2019 का परिणाम कल, 29 अप्रैल 2019 को घोषित कर दिया, ये परिणाम निर्धारित तिथि से एक दिन पहले घोषित किया गया है। इस बार 24 कैंडिडेट्स ने JEE मैन्स में 100 परसेंटाइल लाकर इसी के साथ रिकॉर्ड बना दिया है। 2,97,932 उम्मीदवारों ने जनवरी और अप्रैल 2019 की जेईई मुख्य परीक्षाओं में भाग लेकर अपने एनटीए जेईई स्कोर में सुधार किया।

दिल्ली के शुभान श्रीवास्तव (18) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मैन्स) में 100 परसेंटाइल लाकर आल इंडिया टॉपर बन गए । शुभान ने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा सुनहरे नम्बरों से पास कर ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार शाम आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) और अन्य शीर्ष संस्थानों के लिए इंजीनियरिंग टेस्ट JEE के नतीजों की घोषणा की। 100 परसेंटाइल के साथ कर्नाटक के केविन मार्टिन दूसरे और मध्य प्रदेश के ध्रुव अरोड़ा तीसरे स्थान के आल इंडिया टॉपर बने।

JEE mains Result 2019: 11वीं से ही परीक्षा की तैयारी कर रहे थें ऑल इंडिया टॉपर शुभान

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के इस बार IIT JEE की परीक्षा के लिए छात्रों को दो अवसर देने का फैसला इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। NTA के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2019 में 8,74,469 उम्मीदवार जेईई मेन पेपर -1 के लिए उपस्थित हुए थे, जबकि 8,81,096 उम्मीदवारों ने अप्रैल 2019 में जेईई मेन पेपर -1 में भाग लिया था।

JEE mains Result 2019: 11वीं से ही परीक्षा की तैयारी कर रहे थें ऑल इंडिया टॉपर शुभान
शुभान श्रीवास्तव

शुभान श्रीवास्तव दिल्ली के माउंट कार्मेल स्कूल, द्वारका के छात्र है। शुभान जो एक इंजीनियर परिवार से आते है, उन्होंने 11वीं कक्षा से ही IIT JEE की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। वह पिछले दो वर्षों से परीक्षा के लिए कोचिंग कर रहे थे। आपको बता कि उनके पिता आईआईटी के पूर्व छात्र हैं, जबकि उनकी बड़ी बहन आईआईआईटी-दिल्ली से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कर रही हैं।

शुभान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हुए कहा कि “परीक्षा के बाद, मैंने उत्तर कुंजी की जाँच की ताकि मुझे पता चले कि मैंने अच्छा किया है। मैं परिणाम से बहुत खुश हूं और जेईई (एडवांस्ड) में भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करता हूं। वह आईआईटी-दिल्ली से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना चाहता है।

जैसा कि मेरे पिता एक IITian हैं, इसलिए इसके लिए एक प्रेरणा थी। मैंने बारहवीं कक्षा के बाद एक इंजीनियर बनने का फैसला किया, उन्होंने कहा शुभान ने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए दो-तीन घंटे का नियमित पढाई पर्याप्त है। वह अपने खाली समय में शतरंज खेलना और किताबें पढ़ना पसंद करते है।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.