सावन माह में जो भी व्यक्ति शिवलिंग पर चढ़ाता हैं ये चीजें, उसे अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता
सावन का पावन महिना शुरू हो चुका हैं और सावन का महिना भगवान शिव को समर्पित हैं| इस महीने में भगवान शिव की आराधना करना लाभदायक होता हैं और भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं| हालांकि बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो की भगवान शिव की पुजा तो करते हैं लेकिन उनकी कृपा उनके ऊपर नहीं पड़ती हैं| ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि भगवान शिव की पुजा-अर्चना करने का एक विधान होता हैं, या फिर शिवलिंग पर जल चढ़ाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए|
जब भी आप शिवलिंग पर जल चढ़ाने जाए तो उसके लिए तांबे का लोटा ही ले और लोटे को दोनों हाथों से पकड़ कर ही शिवलिंग का जलाभिषेक करे| कभी भी जलाभिषेक करते वक्त लोटे के पानी में आपका हाथ नहीं डूबा होना चाहिए| जब भी आप शिवलिंग का जलाभिषेक करे तब ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे, ये मंत्र लड़को के लिए हैं और लड़कियां ॐ शिवाय नमः मंत्र का जाप करके ही शिवलिंग पर जल चढ़ाये| जलाभिषेक यदि सूर्योदय से पहले किया जाए तो यह आपके लिए शुभ होगा लेकिन यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आप 12 बजे से पहले ही शिवलिंग का जलाभिषेक अवश्य करे|
यह भी पढ़ें : सावन का महिना शुरू होते ही इन 3 राशि वालों पर सबसे ज्यादा मेहरबान होंगे भगवान शिव, मिलेगा सौभाग्य
यदि आपके जीवन में धन की कमी हैं या फिर नौकरी नहीं लग रही हैं तब आप पूरे सावन भर गन्ने का रस 12 बजे से पहले शिवलिंग पर चढ़ाये| इसके साथ आप केसर भी डाल सकते हैं| इसके साथ ही शिवलिंग के ऊपर से थोड़ा गन्ने का रस लेकर अपने माथे पर लगा ले| इसके बाद आपकी धन की समस्या समाप्त हो जाती हैं| कुछ लोग होते हैं जो हमेशा बीमार रहता हैं तो आप पूरे सावन भर धतूरे के पत्ते को शिवलिंग पर चढ़ाये| यदि बीमार व्यक्ति असमर्थ हैं तो कोई और उसे जगह वो पत्ते शिवलिंग पर चढ़ा सकता हैं|
बस आपको उस पत्ते को लेकर बीमार व्यक्ति के ऊपर से सात बार घुमाकर और पत्ते को बीमार व्यक्ति से स्पर्श कराकर शिवलिंग पर चढ़ा दे| इससे उसकी सारी बीमारियाँ जल्द ही दूर हो जाएंगी| यदि किसी व्यक्ति को प्यार नहीं मिलता या फिर उसकी शादी में देरी हो रही हैं तो ऐसे व्यक्ति को गुड़हल का फूल शिवलिंग पर चढ़ाएँ| इससे आपके जीवन में प्यार की कोई कमी नहीं होगी| ये सारे उपाय सुबह के समय और पूरे सावन के महीने तक करना हैं|