नवरात्र के दौरान करें चावल का ये असरदार टोटका, धन से लेकर शादी तक की समस्या हो जाएगी दूर
आज से नवरात्रि पर्व का आगाज हो चुका हैं| यह पर्व नौ दिनों तक मनाया जाता हैं, इसमे माँ दुर्गा के नौ रूपो की पुजा की जाती हैं| ऐसे में माँ दुर्गा के भक्त अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए पुजा-पाठ और व्रत आदि करते हैं| ऐसे में आज हम आपको इस नवरात्रि के नौ दिनों में चावल के टोटके के बारे में आपको बताने जा रहे हैं|
जिसे करके आप अपनी सारी मनोकामना, चाहे वह धन, नौकरी, बिजनेस और शादी से जुड़ी कोई समस्या हो, इसको करके आप अपनी तमाम समस्याओं से छुटकारा पा सकते है| हिंदू धर्म में चावल को काफी महत्त्व दिया गया हैं| जब भी हम किसी को तिलक लगाते हैं तो कुमकुम के साथ चावल का भी उपयोग किया जाता हैं, इसके अलावा पुजा-पाठ में भी चावल का इस्तेमाल किया जाता हैं|
यह भी पढ़ें : ऐसे भूल से भी ना बनाये स्वास्तिक वरना हो सकता है आपके परिवार का नाश
(1) मनोकामना पूर्ति के लिए
यदि आप अपनी कोई भी मनोकामना पूरा करने चाहते हैं तो इसके लिए आप चावल के दाने ले और इसे हल्दी या केसर से पीला रंग का बना ले, लेकिन इसमें से कोई भी चावल टूटा नहीं होना चाहिए| अब इस पीले चावल को गुरुवार के दिन मंदिर में जाकर चढ़ा दें और इस चावल को चढ़ाते वक्त अपनी इच्छा भगवान से बोल दे| ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामना जल्द ही पूरी हो जाएगी|
(2) धन प्राप्ति के लिए
धन प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन सुबह स्नान कर शिवलिंग के समीप एक किलो चावल लेकर बैठ जाए और शिवलिंग की पूजा करे| अब इसके बाद एक मुट्ठी चावल शिवलिंग को चढ़ा दे, इसके बाद हाथ जोड़ कर भगवान शिव से धन की कामना करे| इसके अलावा बाकी बचे चावलो को पास के किसी मंदिर में दान कर दें| यह प्रक्रिया आपको पाँच सोमवार तक करना हैं|
(3) शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए
यदि आपके शत्रु आपको परेशान करते हैं तो आप साबूत उड़द की दाल के 38 दाने और चावल के 40 दाने ले ले| इसके बाद इन्हें मिला ले और जमीन में एक गड्डा खोद कर इसे गाड़ दे| जब आप इस गड्ढे को बंद करने के लिए मिट्टी डाले तो ऊपर से एक नींबू निचोड़ दे और इसके साथ ही अपने शत्रु का नाम ले| ऐसा करने से आपको जल्द ही अपने शत्रु से छुटकारा मिल जाएगा|
(4) नौकरी या बिजनेस के लिए
यदि आपको कड़ी मेहनत करने पर भी नौकरी नहीं मिल रही हैं तो इसके लिए आपको 21 दिनों तक कौओं को चावल के मीठे दाने खिलाने होंगे| ऐसा करने से आपकी नौकरी या बिजनेस सम्बंधित सारी समस्याएँ दूर हो जाएंगी|
(5) शादी के लिए
यदि आपकी शादी बार-बार टूट रही हैं या शादी होने में किसी प्रकार की बाधाएँ आ रही हैं तो सोमवार के दिन एक तांबे के लौटे में पानी, दूध, शहद, केसर और चावल मिला ले और अब इस मिश्रण से भगवान शिव का अभिषेक करे| ऐसा आपको 11 सोमवार तक करना हैं| ऐसा करने से आपको अपने मनपसंद की जीवन साथी मिलेगा|