साड़ी पहनते समय अक्सर लड़कियां कर देती हैं ये बड़ी गलतियां, एक बार आप भी जान लें
परिधानों में साड़ी एक ऐसा परिधान हैं जिसे पहन कर आप पारंपरिक और सेंसेनल लग सकती हैं| दरअसल हाल ही में देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने जेठ की शादी में साड़ी पहन कर ये साबित कर दिया कि साड़ी एक अच्छा परिधान हैं और इससे अच्छा और कोई परिधान नहीं हैं| लेकिन साड़ी देखने में जितना अच्छा लगता हैं, उसे पहनना और संभालना उतना ही मुश्किल होता हैं| इतना ही नहीं यदि इसे सही ढंग से ना पहना जाए तो यह आपके लुक को पूरी तरह से बिगाड़ सकता हैं| इसलिए आज हम आपको साड़ी बांधते समय समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, इसके बारे में बताने जा रहे हैं|
(1) साड़ी ठीक जगह पर बंधी हो
जब भी आप साड़ी पहने तो इस बात का खास ख्याल रखे कि साड़ी ना ही ज्यादा ऊपर हो और ना ही ज्यादा नीचे बांधे क्योंकि ऐसा करने से आपकी लंबाई कम लगने लगेगी| इसलिए साड़ी हमेशा नाभि के ठीक नीचे बांधे और साड़ी का पल्लू कंधे के बीच से आना चाहिए|
(2) सही फिटिंग हो ब्लाउज की
साड़ी पहनते समय यह ध्यान रखे कि बाउज़ भी साड़ी के मैच का हो और उसकी फिटिंग भी सही हो क्योंकि ढीला-ढाला ब्लाउज साड़ी के लुक को बिगाड़ सकता हैं| इतना ही नहीं ज्यादा टाइट ब्लाउज भी ना पहने क्योंकि इससे आपको परेशानी उठानी पड़ सकती हैं|
(3) सही हो पेटीकोट
साड़ी को बांधने के लिए पेटीकोट पहनना पड़ता हैं| इसलिए हमेशा पेटीकोट साड़ी के मैचिंग का ही ले और उसकी लंबाई का भी खास ध्यान रखे| दरअसल कई बार साड़ी नेट की या फिर बहुत पतली होती हैं, जिससे आपका पेटीकोट दिखता हैं| इसलिए यदि पेटीकोट छोटा होगा तो आपका पैर साड़ी में से दिखेगा जो आपके लुक को खराब कर देगा|
(4) कितनी प्लेट्स हों साड़ी में
साड़ी बांधने के बाद प्लेट देना होता हैं| लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि साड़ी में आप ज्यादा प्लेट ना दे और ना ही कम, साड़ी में सात से आठ प्लेट ठीक रहता हैं| दरअसल ज्यादा प्लेट से साड़ी का पल्लू छोटा हो जाएगा|
(5) फुटवियर का चयन
साड़ी के साथ हमेशा हिल वाले फुटवियर पहनें और यदि आप ज्यादा हिल नहीं पहनती हैं तो आप फिर ब्लाक हील को आजमा सकती हैं क्योंकि ये फुटवियर आपको पहनने पर आराम भी देगा और आपका लुक भी अच्छा रहेगा|
यह भी पढ़ें : जानें, कैसे परखें बनारसी या कांजीवरम साड़ी असली है या नकली
यह भी पढ़ें : सबके सामने कैटरीना कैफ की साड़ी को ठीक करते दिखे सलमान खान