बिग बॉस की आवाज के पीछे छिपे हैं ये दो चेहरे, सलमान भी मानते हुकुम
टेलीविज़न का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ के शुरू होने में मात्र तीन हफ्ते बचे हैं, 29 सितंबर से ऑन-एयर होने जा रहे इस शो में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं| दरअसल इस शो में सलमान खान विकेंड पर नजर आते है| लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस घर में हर समय जो रौबदार आवाज गूँजती हैं या फिर इस शो के कंटेस्टेंट्स को आदेश देती है, ‘बिग बॉस चाहते हैं’ कि आवाज किसकी हैं| बता दें कि यह रौबदार आवाज एक व्यक्ति की नहीं बल्कि दो लोगों की हैं| ऐसे में इस बार बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज भी गूंजती सुनाई दे सकती है, ये महिला पहले दो में से किसी को रिप्लेस करेंगी या साथ देंगी, अब तो यह शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा| ऐसे में आइए इस रौबदार आवाज के पीछे शख्स के बारे में जानते हैं|
बता दें कि एक आवाज़ तो ‘बिग बॉस चाहते हैं’ और दूसरी वो आवाज़ जो बताती है कि ‘सुबह के दस बज चुके हैं या फिर रात में ये सब हुआ है’| वहीं दूसरी आवाज़ जो इस शो में समय से लेकर घटनाओं के रीकेप की पूरी जानकारी देते हैं, वो हैं विजय विक्रम सिंह, बिग बॉस शुरू होते ही अब ये दोनों व्यस्त रहेंगे। दरअसल अतुल कपूर अन्य प्रतिभागियों की तरह तीन महीने ‘बिग बॉस’ के घर में रहते हैं, लेकिन उनको क़ैद नहीं किया जाता हैं बल्कि यह उन सभी प्रतिभागियों पर नजर रखते हैं। ये दोनों लोनावाला में ‘बिग बॉस’ के सेट से पांच मिनट की दूरी पर रहते हैं और यह सुबह यानी प्रतिभागियों के जागने से पहले ही सेट पर आ धमकते हैं और लाइट्स आउट के बाद ही यह अपने ठहरने के स्थान पर चले जाते हैं|
आइए सबसे पहले हम आपको उस आवाज़ के बारे में बताते हैं जो घर में आए हुए प्रतिभागियों को दिशा-निर्देश देने से लेकर फटकार लगाने तक में सुनाई देता है। इस रौबदार आवाज़ के मालिक अतुल कपूर हैं, इनका जन्म लखनऊ में हुआ था, ये एक एक्टर के साथ वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं और इन्हीं के आवाज से पूरा बिग बॉस चलता है। बता दें कि अतुल पहले सीजन से ही इस शो से जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं बिग बॉस में अतुल के लिए एक अलग कमरा है, जहां से अतुल घर वालों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं और शो के कई एक्स कंटेस्टेंट अतुल से मिल भी चुके हैं।
दरअसल इन्होने अपने करियर की शुरुआत वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर की थी। अतुल बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड की कई फिल्मों ‘आयरन मैन’, ‘एवेंजर’, ‘कैप्टन अमेरिका’ का हिस्सा भी रह चुके हैं, इन फिल्मों में अतुल ने सुपरहीरो के लिए हिंदी वर्जन के लिए आवाज दी है। साल 2017 में रिलीज़ हुई अजीत कुमार के लीड रोल वाली तमिल फिल्म ‘विवेगम’ के हिंदी वाले वर्ज़न में इन्होंने सूत्रधार की भूमिका के लिए अपनी आवाज़ दी थी।
विजय विक्रम सिंह पिछले नौ सालों से ‘बिग बॉस’ के साथ नैरेटर के तौर पर जुडे हुए हैं, विजय उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रहने वाले हैं, उन्होने एमबीए की पढ़ाई की हुयी हैं| दरअसल विजय का इस इंडस्ट्री से कोई लिंक नहीं था| विजय को गाने का शौक था लेकिन उन्हें सिंगिंग नहीं आती थी। बता दें कि विजय 20 साल की उम्र में ही डिप्रेशन का शिकार हो गए थे और फिर 26 साल की उम्र में उन्हें अल्कोहलिजम ने जकड़ लिया था और इसके चलते उनकी जान पर आफत बन गई थी। हालांकि उन्हें साल 2009 में पहली बार वॉइसओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम मिला और यहीं से उनकी नई जिदंगी की शुरुआत हुई। विजय ने अब तक 250 रिएलिटी शोज और 100 से ज्यादा टीवी कॉमर्शियल्स में अपनी आवाज दी हुयी हैं|