Viral

आइए मिलते हैं बॉलीवुड की टॉप 10 सिंगल मदर्स से जिन्‍होने खुद को बेहतर मां के रूप में साबित किया

आइए मिलते हैं बॉलीवुड की टॉप 10 सिंगल मदर्स से जिन्‍होने खुद को बेहतर मां के रूप में साबित किया

बॉलीवुड की एक्ट्रेसस हमेशा अपने फैशन और ब्यूटी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बॉलीवुड में अपने अदाकारी से लोगो के दिलो में अलग पहचान बनाई हैं और इसके साथ ही वो सिंगल मदर भी हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड की ब्यूटीफुल सिंगल मॉम्स के बारे में बताते है।

सुष्मिता सेन

आइए मिलते हैं बॉलीवुड की टॉप 10 सिंगल मदर्स से जिन्‍होने खुद को बेहतर मां के रूप में साबित किया

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों में से एक है। मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन ने 18 वर्ष की आयु में ही पूरे दुनियां को अपनी सुदंरता का दीवाना बना दिया था। बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा ने जब 25 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी को गोद लिया तो काफी बवाल मच गया था। लेकिन सुष्मिता ने हर विवाद का बड़ी समझदारी से सामना किया। वहीँ सुष्मिता ने अपनी दूसरी बेटी को 2010 में गोद लिया।

रविना टंडन

यह भी पढ़े : ये हैं टॉप 10 साउथइंडियन सुपरस्‍टार की खुबसूरत बीवियां, देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप

आइए मिलते हैं बॉलीवुड की टॉप 10 सिंगल मदर्स से जिन्‍होने खुद को बेहतर मां के रूप में साबित किया

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसस में से एक रविना टंडन भी है, जिन्होंने अपने अदाकारी व अभिनय से लोगो के दिलों को जीत लिया था। रवीना ने 23 की उम्र में ही दो लड़कियों को गोद ले लिया था। ये बच्चे उनके किसी रिश्तेदार के थे, जिनकी मौत के बाद रविना ने इन बच्चों की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली। रवीना ने इन बच्चियों को सन् 1995 में गोद लिया और इन बच्चियों की पूरी देखभाल की और रवीना इन दोनों बच्चियों की शादी भी करा चुकी है।

करिश्‍मा कपूर

आइए मिलते हैं बॉलीवुड की टॉप 10 सिंगल मदर्स से जिन्‍होने खुद को बेहतर मां के रूप में साबित किया

कपूर खानदान की करिश्मा बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओं में शुमार है। करिश्‍मा ने अपने पति संजय कपूर को तलाक देने के बाद अपने बच्चो समीरा कपूर और कियान राज कपूर दोनों की देखभाल की और लंबे समय से अपने बच्‍चों को लेकर मुंबई में ही रह रही है। वह फिर से अपने करियर में कमबैक कर चुकी हैं और फ़िलहाल कई नामी ब्रांड का जाना-माना चेहरा भी बन चुकी हैं।

पूजा बेदी

आइए मिलते हैं बॉलीवुड की टॉप 10 सिंगल मदर्स से जिन्‍होने खुद को बेहतर मां के रूप में साबित किया

बॉलीवुड के जाने माने कलाकार कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी बॉलीवुड में अपने खूबसूरती और बोल्‍ड अदाओं के कारण जानी जाती हैं। पूजा भी सिंगल मदर है। उन्होंने अपने पति से तलाक लेने के बाद अपने बच्‍चों आलिया और ओमर की सारी जिम्‍मेदारी खुद उठा ली और आज वह अपने बच्‍चों के साथ काफी खुशहाल जीवन बिता रही हैं।

कोंकणा सेन

आइए मिलते हैं बॉलीवुड की टॉप 10 सिंगल मदर्स से जिन्‍होने खुद को बेहतर मां के रूप में साबित किया

बॉलीवुड की एक्टर, राइटर व डायरेक्टर कोंकणा सेन ने बॉलीवुड एक्‍टर रणबीर शौरी के साथ शादी की लेकिन उनकी शादी भी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और दोनों अलग हो गए और अपने बेटे हारून की देखभाल करते हुए कोंकणा अपना खुशहाल जीवन बिता रही हैं।

पद्म लक्ष्‍मी

आइए मिलते हैं बॉलीवुड की टॉप 10 सिंगल मदर्स से जिन्‍होने खुद को बेहतर मां के रूप में साबित किया

अमेरिकन ऑथर, मॉडल, एक्‍टर और होस्‍ट पद्म लक्ष्मी एक बोल्‍ड और ब्‍यूटीफुल एक्ट्रेस के साथ ही साथ सिंगल मदर भी हैं। वह मशहूर राइटर सलमान रूश्‍दी के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन अब वो अकेले ही अपने बच्चे के साथ रह रही है।

नीना गुप्ता

आइए मिलते हैं बॉलीवुड की टॉप 10 सिंगल मदर्स से जिन्‍होने खुद को बेहतर मां के रूप में साबित किया

अपने समय की शानदार अभिनेत्री नीना गुप्ता ने उस समय सिंगल मदर बनने का फैसला लिया जिस समय में लोग की सोच ऐसी नहीं थी। बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा ने समाज से लड़कर और बदनामी को सहते हुए भी अपनी बेटी को जन्म दिया और उसकी अच्छे से परवरिश की। उनकी बेटी मसाबा गुप्ता आज एक जानी मानी फैशन डिजाइनर हैं।

सुजैन खान

आइए मिलते हैं बॉलीवुड की टॉप 10 सिंगल मदर्स से जिन्‍होने खुद को बेहतर मां के रूप में साबित किया

बॉलीवुड की खान फैमिली से बिलोंग करने वाली सुजैन खान अपने पति रितिक रोशन से तलाक ले चुकी हैं और अब वह खुद अपना बिजनेस हैंडल कर रही हैं और अपने दोनो बेटों के साथ रह रही हैं।

उर्वशी ढोलकिया

यह भी पढ़ें : 13 साल बाद ऐसी हो गई है कलयुग की ये फेम एक्‍ट्रेस, इस गंभीर बीमारी से हैं पीडि़त

आइए मिलते हैं बॉलीवुड की टॉप 10 सिंगल मदर्स से जिन्‍होने खुद को बेहतर मां के रूप में साबित किया

टीवी की मशहूर और ग्लैमरस अदाकारा उर्वशी ढोलकिया भी सिंगल मदर हैं। उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्हें अपने बच्चों के लिए सोसाइटी से लड़ना पड़ा था।

हनी ईरानी

आइए मिलते हैं बॉलीवुड की टॉप 10 सिंगल मदर्स से जिन्‍होने खुद को बेहतर मां के रूप में साबित किया

जावेद अख्तर की पहली पत्नी और स्क्रीन राइटर हनी ईरानी ने भी जावेद अख्तर से अलग होने के बाद अपने दोनों बच्चों फरहान और जोया की अकेले ही देखभाल कर उन्हें पालपोश कर बड़ा किया।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.