अगर घर में दिखाई देते हैं ये संकेत तो समझ जाएंं कि आने वाला है भारी संकट, करें ये उपाय
हर व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई घटना घटती हैं| ऐसे में हम सोचते हैं कि काश उन्हें यह पहले पता होता तो वह सावधानी बरतते| दरअसल घटनाएँ घटने से पहले ही वह हमे किसी ना किसी माध्यम से संकेत देती हैं| लेकिन अज्ञानता के कारण हम उसे समझ नहीं पाते हैं, ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके जीवन में आने वाली मुसीबतों का संकेत देती हैं|
भारी संकट आने के ये हैं 9 संकेत
(1) यदि आपके घर में हमेशा गंदगी बनी रहती हैं तो इसका मतलब होता हैं कि आपके जीवन में या फिर घर में पैसो की कमी होने वाली हैं| इसलिए हमेशा आप अपने घर को साफ-सुथरा रखें|
(2) जब आपके घर में मुसीबत आने वाली होती हैं तो आपके घर के पेड़-पौधे सूखने लगते हैं, इसलिए हमेशा अपने पेड़-पौधे की देखभाल करे|
(3) यदि आपके घर में रखी घड़ी बंद हो जाए या फिर आपके घर के इलेक्ट्रानिक सामान बार-बार खराब हो रहे हैं तो इसका मतलब आपके घर में कोई ना कोई मुसीबत आने वाली हैं| ऐसे में आप अपने घर के सामान अच्छी क्वालिटी के ले|
(4) यदि आप दूध उबालती हैं और बार-बार वह उबालते समय बह जाता हैं तो इसका मतलब कि आपके घर के पुरुष सदस्यों पर विपदा आने आने वाली हैं| इसलिए दूध उबालते समय ध्यान दे कि वह उबल कर बाहर ना आयें|
(5) यदि आपके घर में चींटियाँ नमकीन सामानों पर लगने लगे या फिर किसी शुभ काम पर अचानक से लड़ाई हो जाए तो यह भी आपके जीवन में आने वाली मुसीबतों का संकेत हैं, इसके लिए आप सुंदर कांड का पाठ कराएं|
(6) यदि आपके घर के सामने या फिर छत पर हड्डी दिखाई दे तो यह अशुभता का संकेत हैं| ऐसे में आप तुरंत हड्डी को हटवा दे और वहाँ गंगा जल या फिर गौ मूत्र का छिड़काव करा दे|
(7) यदि आपके घर में किसी का व्यवहार चिड़चिड़ा हो गया हैं और वह बात-बात पर चीखने लगता हैं तो यह आर्थिक संकट का संकेत हैं| ऐसे में सबसे पहले आप उसका इलाज कराये या फिर किसी ज्योतिष से घर में पूजा-अर्चना करवाएँ|
(8) यदि आपके घर के दीवारों में दरार हो जाए तो तुरंत इसे ठीक करा दे क्योंकि यह आपके घर में आने वाली मुसीबत का संकेत हैं|
(9) बिल्लियों का घर में आना अशुभ माना जाता हैं और यदि वह आपके घर का दूध बार-बार पी जाती हैं तो यह आपके घर में मुसीबत आने का संकेत हैं| ऐसे में आप भगवान की पूजा-अर्चना करे|
यह भी पढ़ें : अगर कभी आपको भी अचानक देखकर भौंकने लगे कुत्ता, तो समझ जाएं दे रहा है ये संकेत