फेसबुक के ये गहरे राज शायद ही जानते होंगे आप, यकीन न हो तो खुद पढ़ लें
इन्टरनेट पर सोशल मीडिया से जुड़ने का सबसे बड़ा माध्यम फेसबुक है, जो नीले रंग का होता है लेकिन आपने क्या यह कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों है? शायद आपने कभी न सोचा हो लेकिन क्या आपको यह मालूम है कि फेसबुक पर ऐसा कौन सा शख्स है जिसे कभी ब्लॉक नहीं किया जा सकता? शायद आप यह भी न जानते हों। भले ही आपने कभी इस बारे में सोचा न हो लेकिन आज हम आपको फेसबुक से जुड़े हुए कुछ ऐसे ही प्रश्न जैसे- किसी के निधन के बाद उसके अकाउंट का क्या होता है? फेसबुक का रंग नीला क्यों है? फेसबुक पर ऐसा कौन-सा शख्स है? जिसे कभी भी ब्लॉक नहीं किया जा सकता है।
ऐसे कुछ प्रश्नों के उत्तर आज हम आपको बताएंगे, जो जानने में काफी दिलचस्प लगते है
आप प्रतिदिन फेसबुक का यूज़ करते होंगे। कभी दोस्तों से बाते करने के लिए, तो कभी पोस्ट करने के लिए, तो कभी लाइक और कमेंट करने के लिए। फेसबुक पर ये सब करना काफी रोचक होता है। लेकिन आपने कभी यह ध्यान दिया है कि आखिर इसका रंग नीला क्यों होता है? इसके पीछे की वजह कोई ओर नहीं फेसबुक के चीफ मार्क जकरबर्ग है। जी हाँ, दरअसल मार्क जकरबर्ग को कलर ब्लाइंडनेस है। जिसके कारण उन्हें नीले रंग के अलावा कोई भी अन्य रंग बेहतर ढंग से नहीं दिख पाता हैं। इसी कारण वश फेसबुक का रंग नीला चुना गया है।
फेसबुक के बारे में ये भी जान लें
फेसबुक पर वो व्यक्ति जिसे हम पसंद नहीं करते है या जो हमे काफी परेशान करता है, उसे हम अक्सर करके फेसबुक पर ब्लाक कर देते है। लेकिन क्या आपने यह कभी सोचा है कि एक शख्स ऐसा भी है, जिसे हम कभी ब्लॉक नहीं कर सकते है। जी हाँ, वो कोई और नही वो मार्क जकरबर्ग की प्रोफाइल है, जिन्हें कोई भी ब्लॉक कर नहीं सकता है। आपने फेसबुक पर कई लोगो को देखा होगा और फेसबुक के यूजर्स की बात की जाएं तो उनकी संख्या अरबों में आयेगी, जिसमें दुनिया के लगभग हर देश के लोग हैं लेकिन गौरतलब बात यह है कि फेसबुक पर चीन, ईरान और उत्तर कोरिया सहित कई ऐसे देशो ने बैन लगा रखा है।
आप यह जानते है कि यदि कोई हमारे जान व पहचान में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाय तो आप इस बात की रिपोर्ट फेसबुक को दे सकते है। ऐसा करने से फेसबुक ऐसी प्रोफाइल को मेमोरलाइज्ड अकाउंट बना देता है, जिससे आपके दोस्त और आपके परिवार वाले जुड़े रहते हैं। इतना ही नहीं जो लोग मृतक व्यक्ति से जुड़े हुए होते है वो लोग मृतक व्यक्ति के टाइमलाइन पर जाकर कुछ भी शेयर कर पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं। वहीँ इस अकाउंट में कोई भी व्यक्ति लॉग नहीं कर सकता है और न ही इस तरह के अकाउंट में कोई भी बदलाव किया जा सकता है।
रीलेटेड : आपका स्मार्टफोन भी हैक हो सकता है, कुछ सेकंडो में सब कुछ हो जाएगा डिलीट
फेसबुक पर एक फीचर पोक का है, जिसका फेसबुक में कोई मतलब ही नहीं है। जी हाँ, इस बारे में फेसबुक के चीफ मार्क जकरबर्ग ने बताया हैं कि उन्होंने सोचा था कि वह फेसबुक पर एक ऐसा फीचर रखेंगे जो बेमतलब का होगा। यह फीचर बस मस्ती के लिए बनाया गया है। फेसबुक पर आप को कोई तस्वीर या वीडियो पसंद आती है तो आप लाइक ऑप्शन पर क्लिक करते है लेकिन हम आपको यह बता दे कि जहां आपको लाइक ऑप्शन नजर आता है, इसके पहले उसका नाम पहले ‘AWESOME’ रखा गया था लेकिन इसे बाद में LIKE किया गया।
फेसबुक पर अक्सर लोग काफी देर देर तक समय बिताने लगते है, जिसके कारण उन्हें इसकी लत लग जाती है। यह आगे चलकर एक बीमारी का रूप ले लेती है, जिसे फेसबुक अडिक्शन डिसऑर्डर (FAD) का नाम दिया गया है। दुनियाभर में करोड़ो ऐसे करोड़ो लोग है, जो इस बीमारी से ग्रसित हैं। यदि आप भी फेसबुक यूज़ करते है तो उस पर आप अपना ज्यादा टाइम वेस्ट न करें वरना आप भी इस बीमारी के शिकार हो सकते है।