Corona: वाराणसी में हॉटस्पॉट जोन से बाहर निकलने वालों की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू होने के बाद देश भर में कुछ कुछ मामलों में छूट भी दी गयी है, जिसके बाद पुरे देश का माहौल का बदला बदला सा दिखने लगा है. मगर इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी काफी गहरा गया है. फिलहाल वाराणसी में कोरोना को लेकर पूरी एहतियात बरता जा रहा और पुलिस ने भी जिले में मुस्तैदी बढ़ा दी है. इसी के मद्देनजर दशाश्वमेध पुलिस ने थर्मल स्क्रीनिंग अभियान चलाया है,
हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
बताते चलें कि इस अभियान के तहत हॉटस्पॉट क्षेत्र से आने-जाने वाले लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही लोगों को बेवजह घर से न निकलने की नसीहत दी जा रही है. वाराणसी पुलिस ने चलाया थर्मल स्क्रीनिंग अभियान.दरसअल, मदनपुरा कोरोना हॉटस्पॉट मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. लॉकडाउन चरण तीन में मिली छूट के बाद पुलिस कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है. इसी के तहत पुलिस ने मदनपुरा के जाने वाले रास्तों के अलावा हॉटस्पॉट के आसापास की गलियों में घूम-घूम कर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है.
विडियो : 50,000 फ़ाइन दीजिये और घर बैठ जाइये, वाराणसी के अस्पताल ने मेडिकल छात्राओं को दी धमकी
पुलिस टीम ने बिना मास्क के बेवजह घरों के बाहर घूम रहे लोगों को घरों में रहने की नसीहत दी. पुलिस का कहना है कि यह बेहद जरूरी हो गया है कि इस दौर में सब सुरक्षित रहें. इसलिए सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसमें भी लक्षण नजर आ रहे हैं उनकी जांच कराने के लिए मेडिकल टीम को बुलाया जा रहा है.