अब काफी बड़ा हो गया है फिल्म Taare Zameen Par का ईशान, दिखने लगा है ऐसा
आए दिन बॉलीवुड की फिल्में रिलीज होती हैं| लेकिन इन फिल्मों में से कुछ ही फिल्में अपनी छाप लोगों के ऊपर छोड़ जाती हैं| ऐसे ही एक आमिर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ थी, जो 2007 में रिलीज हुयी थी| बता दें कि इस फिल्म ने सभी फिल्मों का रिकार्ड तोड़ दिया था और इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था|
दरअसल उस फिल्म के मुख्य किरदार तो आमिर खान का ही थी लेकिन इस फिल्म में एक और और किरदार था, जिसका नाम ‘ईशान नंदकिशोर अवस्थी’ था और इस किरदार को दर्शील सफारी ने निभाया था| उन्होने इस फिल्म में एक नौ साल के बच्चे का किरदार निभाया था, जो लोगों को बहुत पसंद आया और लोग उन्हें और उनके किरदार को भुला नहीं पाएँ| इस फिल्म में ईशान नंदकिशोर अवस्थी डिस्लैक्सिया जैसी बीमारी से जूझ रहा होता है और उसे लेकर परिवार ले सभी लोग परेशान रहते हैं|
इस फिल्म में भले ही आमिर खान थे लेकिन पूरे फिल्म में दर्शील का बोलबाला था और इस फिल्म के बाद ही वो बॉलीवुड का एक जाना-माना चेहरा बन गए और इस फिल्म ने ही उन्हें 2008 मे सबसे कम उम्र में फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर से भी नवाजा गया| आमिर की फिल्म तारे जमीन के बाद वो बॉलीवुड के कई फिल्मों में ‘बम बम बोले’, ‘ज़ोकोमोन’, ‘मिडनाइटस चिल्ड्रेन’ नजर आए|
फिल्मों के अलावा दर्शील ने टीवी पर भी काम किया| उन्होने ‘सुन यार ट्राई मार’ और कलर्स चैनल के डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में नजर आए| इसके अलावा वो कई कमर्शियल एड में भी नजर आ चुके हैं| बता दें कि दर्शील का जन्म 9 मार्च 1997 को मुंबई में हुआ था और वो आज अपना 22वां जन्मदिन मना रहे हैं| दर्शील के पिता मितेश सफारी भी अभिनय क्षेत्र से जुड़े थे और उन्होने दूरदर्शन के सीरियल चाणक्य में बाल चाणक्य की भूमिका निभाई थी|
यह भी पढ़ें : स्कूल जाने की उम्र में इन बच्चों ने निभाए थे मुख्य किरदार, आज बन चुके हैं सबके चहेते
दर्शील को आमिर की फिल्म तारे जमीन के लिए उस समय चुना गया| जब वो डांस क्लास के लिए श्यामक डावर डांसिंग स्कूल में जाया करते थे| दरअसल अब उन्होने अपनी एकेडमिक पढ़ाई पूरी कर ली हैं और अब वो पूरी तरह से अभिनय के क्षेत्र में जुड़ गए हैं और वो इस क्षेत्र में बेहतर साबित करने के लिए थियेटर भी करते हैं|