Statue of Unity पर शूटिंग करने वाला पहला टीवी प्रोग्राम बना “तारक मेहता का उल्टा चश्मा”
सब टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं| इसके मुख्य कलाकार जेठा लाल हैं और जेठा लाल ने अपने सोसाइटी के लोगों को एक सरप्राइज़ दिया हैं| दरअसल जेठा लाल अक्सर गोकुलधाम वालों को सरप्राइज़ देकर हैरान कर देते हैं| बता दें कि इस सीरियल में जेठा लाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं| फिलहाल टीवी पर आने वाले कार्यक्रम “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” जेठा लाल ने इस मकर संक्रांति के अवसर पर गोकुलधाम वासियों को वडोदरा आने का निमंत्रण दिया हैं और स्टैचू ऑफ यूनिटी में हो रहे पतंगबाजी के त्यौहार में हिस्सा लेने को कहा हैं|
इस सीरियल के अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेठा लाल के इस निमंत्रण पर सभी लोग जोश से भर जाते हैं और सभी वडोदरा जाने की तैयारियों में जुट जाते हैं और फिर वहाँ पहुँचकर गोकुलधाम के वासियों ने सबसे पहले स्टैचू ऑफ यूनिटी के सामने खड़े होकर सरदार बल्लभ भाई के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हैं|
इसके बाद मंदार चंदवरकर (भिड़े) ने कहा कि “नरेंद्र मोदी जी द्वारा बनवाया गया यह ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ हमारे लिए गर्व का प्रतीक है और मैं यहाँ आकार गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं|” भिड़े के इस बात पर श्याम पाठक यानि पोपटलाल ने कहा कि “हम लोगों का बहुत ही खूबसूरत अनुभव था और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पहला टीवी सीरियल है जिसने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर शूटिंग किया है|”
इस सीरियल के सभी लोग स्टैचू ऑफ यूनिटी को देखकर और यहाँ के पतंगबाजी का खूब लुफ्ट उठाया और उन्होने वडोदरा में हुये तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल की शूटिंग को खूब एंजॉय किया हैं|
यह भी पढ़ें : अंगूरी भाभी का इस बॉलीवुड एक्टर के साथ वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर मचा रहा है धमाल
उन्होने बताया कि हम सभी बहुत खुश थे और शूटिंग देखकर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी थी लेकिन फिर भी शूटिंग अच्छी तरह से हो गयी|
असित कुमार मोदी ने बताया कि अम्बिका रंजंकर अमरीका में स्थित ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ देख चुकी हैं और उन्होने ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ को देखकर अपनी खुशी जाहीर कि, इसके अलावा उन्होने यहाँ के लोगों के बीच उत्साह, भाईचारा और गर्व के भाव को देखकर उन्हें बहुत खुशी हुयी| दरअसल आने वाला एपिसोड तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखने वाले दर्शकों के लिए खास रहने वाला हैं|