पति हो तो राज कुंद्रा के जैसा, इन्होंने शिल्पा को ऐसी चीजें गिफ्ट की है जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाएगा
योग क्वीन शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक हैं| शिल्पा केवल एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि वो आज देश की जानी मानी बिजनेस वुमेन हैं। हम आपको बता दें कि इन दिनों शिल्पा ने बॉलीवुड से कुछ दूरी बना ली हैं परंतु वो रियलटी शो में नजर आती रहती हैं| शिल्पा ने साल 2009 में राज कुंद्रा से शादी की थी जो की एक बहुत बड़े बिजनेस मैन हैं। इन दोनों की ज़बरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है। हम आपको बता दे की शिल्पा और राज की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी और इसके बाद दोनों के बीच शुरु हुई दोस्ती और दोस्ती प्यार में बदल गई। शादी से लेकर अभी तक राज शिल्पा को काफी महंगी-महंगी गिफ्ट दिया करते है
यह भी पढ़ें : आईपीएल के बेहद व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर विराट कोहली बर्थड़े पर वाइफ़ को दिखाई फिल्म, देखें विडियो
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हैं बिजनेसमैन
शिल्पा वैसे बॉलीवुड में काफी फेमस हैं परंतु उनकी प्रसिद्धि रियलिटी शो “बिग ब्रदर” (2007) जीतने के बाद से हुईं| राज बिजनेस की दुनिया में काफी जाना-माना नाम हैं। शिल्पा अपने परफ्यूम ब्रांड एस-2 का प्रमोशन करने के लिए लंदन गई थीं तब राज की मुलाक़ात शिल्पा से हुई थी और राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने में काफी मदद की थी। फिर दोनों ने 2009 में शादी कर ली| इसके बाद से इन दोनों के बीच काफी अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिलती है। दोनों ही अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिनमें दोनों की अच्छी बॉन्डिंग दिखती और वो काफी खुश नजर आते हैं|
शिल्पा से बेहद प्यार करते हैं राज कुंद्रा
हर लड़की का एक सपना होता हैं की उसका पति उससे प्यार करें| ऐसी ही सपना शिल्पा ने भी देखा और उनका सपना पूरा हुआ| राज एक अच्छे पति साबित हो रहे हैं| राज कुंद्रा जिस तरह से शिल्पा के साथ अपनी जिंदगी अभी तक जी रहें है उसको देखकर कहा जा सकता हैं कि उनके जैसा पति हर किसी को मिले। राज शिल्पा से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं| शादी के बाद राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा को वो सब कुछ दिया है जो हर लड़की का सपना हो सकता है। वो सारी खुशियाँ जिसकी तमन्ना शिल्पा ने की थी|
शिल्पा को दिये हैं बेहद मंहगे गिफ्ट्स
राज ने शिल्पा को दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के 19 वें फ्लोर पर एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया हैं। इसके पहले राज ने उन्हें शादी के दिन 50 लाख रुपये का वेडिंग लहंगा और 3 करोड़ रुपये की 20 कैरेट की एक हीरे की अंगूठी गिफ्ट की थी। इसके बाद राज कुंद्रा ने शिल्पा को मुंबई में किनारा नाम का एक बंगला गिफ्ट किया, जो शिल्पा खरीदने का कई सालों से सपना देख रही थीं। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने उन्हें इंग्लैंड में 7 कमरों का एक आलीशान बंगला और कई महंगी कारें भी गिफ्ट की हैं। अर्थात शिल्पा को राज ने कभी भी शिकायत का मौका नहीं दिया बल्कि उनकी सारी ख्वाइशें पूरी की हैं|