अचानक हेलिकॉप्टर हुआ खराब तो खुद ही बनाने भिड़ गए राहुल गांधी, वायरल हुआ वीडियो
इस साल के लोकसभा चुनाव 2019 में सभी पार्टियों के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर पार्टी प्रमुख तक जी जान से प्रचार में लगे हुए हैं। कोई भी पार्टी इस चुनाव में कोई कसर बाकी नहीं रहने देना चाहती। अब देखना यह है कि इस सारे परिश्रम का फल किस पार्टी को मिलेगा बीजेपी या कांग्रेस या फिर गंठबंधन पार्टियों को। बात की जाए कांग्रेस प्रमुख राहुल गाँधी की तो वह आजकल लगातार हो रही रैलियों, भाषणों और रोड शो करने में बेहद व्यस्त हैं। हर रोज़ वह किसी न किसी लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए दौरा करने पहुँच रहें हैं।
कल इसी चुनावी रैली के लिए जब राहुल गाँधी हिमाचल प्रदेश पहुंचे तो उनके सामने अचानक एक समस्या खड़ी हो गयी। हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुँचने के लिए राहुल गाँधी जिस हेलीकाप्टर का इस्तेमाल किया था उसमे कुछ खराबी आ गई थी। हेलीकाप्टर में आयी समस्या को राहुल गांधी ने पायलेट के साथ मिलकर ठीक किया।
राहुल गांधी ने हेलीकाप्टर ठीक करने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की और कहा कि “गुड टीमवर्क का मतलब है कि सभी लोग मिल कर काम करें ! आज ऊना, हिमाचल प्रदेश में हमारे हेलीकॉप्टर में एक समस्या हो गयी थी जिसे सबने मिलकर ठीक कर लिया। शुक्र है, कुछ भी गंभीर नहीं है ” तस्वीरों में राहुल गाँधी पायलेट के साथ हेलीकाप्टर की समस्या को ठीक करते हुए देखे जा सकते हैं। एक तस्वीर में तो राहुल नीचे लेटकर पूरी एकाग्रता से हेलीकाप्टर ठीक करने में लगे हुए नज़र आ रहे हैं।
राहुल गाँधी के ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हो रही हैं लोग इन्हे खूब देख रहे हैं और साथ ही शेयर भी कर रहे हैं। उनका यह पहलु देख कर लोग उनकी खूब प्रसंशा भी कर रहे हैं। राहुल गाँधी के बार में यह बात बहुत ही काम लोगो को पता होगी कि वह राजनीती में आने से पहले ट्रेंड पायलेट थे , कुछ समय के लिए उन्होंने एयर इंडिया में बतौर पायलेट काम भी किया था।
राजनीति में आने के बाद से ही राहुल २००४ से उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और यहाँ जीत हांसिल कर कई बार एमपी भी बन चुके हैं। साल 2014 में राहुल गाँधी को उनके घरेलु क्षेत्र में बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने उनके कड़ी टक्कर दी थी जिसकी वजह राहुल गाँधी बहुत ही काम वोटों के अंतर से जीत पाए थे। इस बार राहुल गाँधी पहली बार दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे केरल के पहाड़ी शहर वायनाड से। उनके फैसले ने वायनाड को इंटरनेट पर देश के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में से एक में बदल दिया।