इतना बड़ा की अंतरिक्ष से भी साफ नजर आता है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अब तक लाख पर्यटकों ने देखा
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा सरदार पटेल की “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” इस दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का गौरव हासिल कर चुकी है। और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसको देखने के लिए हजारों लोगो की कतार गुजरात पहुंच रही है। कुछ दिन पहले ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ी की एक दिन में करीब 27 हजार लोग गुजरात पहुंच गए थे और हुआ ये की इतने लोग के पहुंच जाने की वजह से टिकट वाली खिड़की को बंद करना पड़ा।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की खासियत
फिलहाल आपको बताते चलें की इस प्रतिमा की 597 फिट से खींची गई फोटो बेहद चर्चा में है, इस 182 मीटर की इस प्रतिमा को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है। अमेरिका की एक सेटेलाइट ने दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा के बारे में बताया कि इस प्रतिमा की ऊंचाई इतनी अधिक है कि इसको अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है। अमेरिकी सेटेलाइट नेटवर्क प्लैनेट ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर सेटेलाइट को नवंबर महीने की 15 तारीख को ली गई थी।
गुजरात सरकार ने बीते शुक्रवार को ये घोषणा किया है कि नर्मदा जिले में केवाडिया गांव के नजदीक फिलहाल में जनता के सामने पेश किया गया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बहुत ही जल्द रेल और हवाई संपर्क से जोड़ने की बात की जा रही है। जानकारों के अनुसार ये पता चला कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात में नर्मदा नदी जिले के केवडिया में साधु आइलैंड में स्थित है। यहां का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बड़ोदरा है। यहां से सड़क मार्ग के जरिए केवड़िया तक पहुंचा जा सकता है।
गजब: दिन में दो बार गायब हो जाता है भगवान शिव का ये चमत्कारी मंदिर, कार्तिकेय नें स्वयं बनावाया था शिवालय
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने शुक्रवार के दिन अपने दिल्ली दौरे के दौरान इस बारे में भारतीय विमान पत्तनम और रेलवे बोर्ड के सीनियर ऑफिसर के साथ बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
गुजरात की ये 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए हजारों की संख्या में यात्री घूमने पहुंच रहे हैं। नवंबर की पहली तारीख को इस दर्शकों के लिए खोला गया था । अब तक इसको देखने के लिए 1 लाख से अधिक लोग जा चुके हैं। इन यात्रियों को संख्या को देखते हुए आला अफसरों ने ये अनुमान लगाया है कि आने वाले समय में इससे भी ज्यादा यात्री इसको देखने आएंगे जिसमें और भी मुल्क के लोग शामिल होंगे।