भारतीय स्टेट बैंक हर किसी को दे रहा रोजगार का मौका, कैंप लगाकर बाँट रहा Loan
अगर आप छोटा मोटा बिजनेस करना चाहते हैं तो एसबीआई आपको मौका दे रहा है। इसके लिए बैंक मुद्रा योजना के तहत कैंप लगाकर लोन बांट रहा है। यह लोन दिल्ली और एनसीआर में करीब 70 जगहों पर बांटे जा रहे हैं। मुद्रा स्कीम के तहत छोटा मोटा बिजनेस या रेड़ी पटरी पर कारोबार करने जैसे चाय या स्नैक्स की दुकान खोलने, फल और अन्य खाद्य सामग्री की दुकान खोलने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। यही नहीं 50 हजार रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है। इसी को देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने मुद्रा महोत्स के नाम से कर्ज बांटने का अभियान चलाया है।
यह भी पढ़ें : इस तरीके से आप आसानी से कर सकते हैं इंश्योरेंस कंपनियों के खिलाफ शिकायत
महीने के अंत तक बांटे जाएंगे लोन
फिलहाल मुद्रा महोत्सव योजना इसी हफ्ते शुरू हो गई है और इस महीने के अंत तक लोन बांटने का काम चलेगा। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों को ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ मिले, इसके लिए करीब 70 जगहों पर शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों के बारे में मुद्रा ऋण के बारे में जानकारी दी जा रहे हैं।
अपने नजदीकी एसबीआई शाखा से करे संपर्क
अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और इन शिविरों के पता जानना चाहते हैं तो अपने नजदीक एसबीआई की किसी भी शाखा में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। बैंकों की शाखाओं में बैनर होर्डिंग और पोस्टर भी लगाए गए हैं। इस दौरान किसी भी शाखा प्रबंधक से इसकी जानकारी ली जाए सकती है।
दिल्ली एनसीएनसीआर के बाहर रहते हैं तो क्या करें
अगर आप दिल्ली एनसीआर में नहीं रहते हैं तो भी मुद्रा योजना का लाभ ले सकते हैं। आप अपने नजदीक की किसी भी बैंक में जाकर मुद्रा योजना के तहत ऋण ले सकते हैं। 50 हजार तक का लोग आपको बिना किसी गारंटी के मिलता है। इससे ज्यादा का लोन अगर आप चाहते हैं तो बैंक के नियमों का पालन करना होगा। इसके तहत 50 हजार से 10 लाख तक का लोन 3 कैटेगरी में मिलता है। मुद्रा लोन के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं। ब्याज दर विभिन्न बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं। आवेदक के कारोबारी रिस्क के आधार पर भी बैंक की ब्याजदर अलग अलग हो सकती है। आमतौर पर मुद्रा लोन का इंट्रेस्ट रेट 12 फीसदी के आसपास होता है।