नए साल से पूरे बनारस शहर में शुरू हो जाएगी स्मार्ट यातायात व्यवस्था, जानें क्या-क्या होने वाला है बदलाव
कुछ ही दिनों में नए साल की शुरुआत हो जाएगी और नए साल के शुरुआत के साथ साथ देश में कई सारे बदलाव होने वाले हैं। सबसे पहले तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए साल के शुरुआत के साथ ही वाराणसी में यातायात की नई व्यवस्था शुरू होने वाली है। सभी जगहों पर सीसी कैमरे होंगे और यातायात सिग्नल प्रणाली से ऑपरेट किया जाएगा। आपको बता दें की पिछले कुछ वर्षोंब में जब से बनारस को पीएम मोदी ने अपना संसदीय क्षेत्र चुना है उसके बाद से लगातार शहर बदल रहा है और नए वर्ष के साथ ही हमारा बनारस पहले से कुछ और भी बदला और नया नजर आएगा।
बदल जाएगी ट्रेफिक व्यवस्था
अगर कोई व्यक्ति यातायात के नियमों को तोड़ता है तो सीसी कैमरे के माध्यम से उस पर नजर रखी जाएगी तथा उसे दंडित भी किया जाएगा। इसके साथ ही नियम तोड़ने वाले के घर चालान भेजा जाएगा। बनारस शहर के सभी तिराहों और चौराहों पर सिग्नल लाइट लगाया जा रहा है और लगभग ये काम पूरा हो चला है। बस अब कनेक्शन का काम पूरा करना है ये कार्य भी प्रगति पर है। इसके बाद से अब यातायात विभाग को चौराहों पर रह कर काम नहीं करना पड़ेगा।
इस नई व्यवस्था की जांच करने के लिए सिगरा चौराहा, रथयात्रा चौराहा, मलदहिया चौराहा तथा साजन तिराहे को सिग्नल प्रणाली के तहत तैयार किया गया तो ऐसा करने से वहां के लोगों को काफी सुविधा हुई। इसके बाद अब शापूरजी पालोनजी कम्पनी की तरफ से बनारस के 64 चौराहों और तिराहों पर सिग्नल सिस्टम लगाने का काम किया जा रहा है, लगभग सारा काम हो ही गया है।
यह भी पढ़ें- वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को मिली उड़ाने की धमकी, इस बार मिली 2006 से भी बड़े धमाके की चेतावनी
नियम तोड़ने वाले को ट्रैस करने में होगी आसानी
बनारस के सारे चौराहे पर न्यूनतम चार और अधिकतम आठ से दस ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तैनात कर दिया गया है। अगर कोई भी यातायात के नियमों को तोड़ता है तो उसे ट्रैस करना आसान होगा और उससे ऑनलाइन चालान काटा जाएगा।