ब्रेकिंग न्यूज़ : श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा, पिछले सारे दावे निकले झूठे
जैसा की हम जानते है की बॉलीवुड की चांदनी अब नहीं रही जिसके वजह से आज पूरा देश शोक माना रहा है। बीते शनिवार को हमने अपने देश की एक महानायिका को खो दिया। 54 वर्षीय श्रीदेवी को दिल का दौरा पड़ने के कारण दुबई में उनका निधन हो गया है। में आई जानकारी के मुताबिक, श्रीदेवी उस वक्त दुबई के एक होटल में थीं. श्रीदेवी एक फैमिली फंक्शन अटेंड करने दुबई गई हुई थीं। ये समारोह अटेंड करने श्रीदेवी पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई गई थीं।
शनिवार की रात उनके निधन के बाद देश में सभी लोग इसी आस में बैठे हैं की कब श्रीदेवी का पार्थिव शरीर हिंदुस्तान आयेगा। ख़बरों के मुताबिक श्रीदेवी के निधन के बाद उनका पोस्टमार्टम दुबई के ही हॉस्पिटल में हुआ है जिसकी अभी अभी रिपोर्ट सामने आई है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे।
दरअसल अबतक खबर थी कि श्रीदेवी की मौत कार्डियक अरेस्ट इस वजह से हुई है वहीँ अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की मौत किसी बीमारी की वजह से नहीं बल्कि बाथटब में डूबने से हुई है। ये बात आपको सुनने में थोड़ी अजीब ज़रूर लग सकती है लेकिन ये बात एकदम सही और सटीक है। बताया जा रहा है कि पार्टी खत्म होने के बाद बोनी कपूर और श्रीदेवी ने एक डिनर डेट का प्लान बनाया था। इसी डेट की तैयारी में श्रीदेवी नहाने के लिए बाथरूम गयी थी, लेकिन जब वो 15 मिनट तक बाहर नहीं आई तो बोनी अपूर को घबराहट हुई और उन्होंने दरवाज़ा तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : श्रीदेवी के निधन के बाद सामने आया उनके निजी जिंदगी का ये सच, पढ़कर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि श्रीदेवी ने उस दौरान काफी शराब पी हुई थी। शराब के नशे में होने के कारण श्रीदेवी का बाथरूम में बैलेंस बिगड़ गया और वे बाथटब में जाकर गिर गयीं. वहीँ पर डूबने से उनकी मौत हो गयी।