साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया : क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा विश्वासघात, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकारी गलती
क्रिकेट के इतिहास में ये शायद सबसे बड़ा विश्वासघात होगा जब कई बार की विश्व चैम्पियन टीम खुद ही मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करते हुए साफ साफ पकड़ी जाए। यकीनन इस बात से टीम ने ना सिर्फ अपने देश का बल्कि अपूरे विश्व भर से अपने चहतों का भरोसा तोड़ा है। आपको बता दें की दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज पहले ही विवादों में घिरी थी और इस घटना से बाकी की बची-खुची कसर न्यूलैंड्स में खेल के दौरान पूरी हो गयी जब इस पूरे कुकृत्य का दृश्य मैदान में मौजूद बड़ी बड़ी स्क्रीन पर दिखने लगा।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया पर अकेले ही भारी पड़ रहा है अफ्रीकी टीम का ये ‘हनुमान भक्त’ खिलाड़ी, जानें कौन है ये
आपको बता दें की केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉल के साथ टेंपरिंग की और सबसे महत्वपूर्ण बात तो ये है की ये कोई आरोप नहीं है बल्कि इस बात को तो खुद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने स्वीकार किया है। असल में इस बात का खुलासा तब हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट को मैदान में टेंपरिंग करते हुए कैमरे ने पकड़ लिया, बता दें की रिवर्स स्विंग की कोशिश में टेंपरिंग की जा रही थी।
पूरा मामला तब सामने आया जब स्टेडियम में लगी स्क्रीन पर आस्ट्रालियाई खिलाड़ी बेनक्राफ्ट टेस्ट मैच के तीसरे दिन को अपनी पैंट के अंदर कुछ रखते टीवी कैमरे में कैद कर लिया गया जिसके बाद मैदान अम्पाइर ने उनसे पूछताछ की मगर उन्होने जेब से चश्मे का पाउच जैसा कुछ दिखाया मगर कुक ही देर बाद जब उनकी टेम्पेरिंग की हरकत के वीडियो को दिखाया गया तो दक्षिण अफ्रीकी प्रशंसकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस सीरीज से बाहर चल रहे दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर बेनक्राफ्ट की तस्वीर को डेल स्टेन ने भी ट्वीट कर दिया।