महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से सोनू सूद ने की मुलाकात, बताया क्या-क्या हुई बात
सोनू सूद आज प्रवासी मजदूरों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है। बॉलीवुड के स्मार्ट विलेन सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की योजना को लेकर चर्चा में बने रहते है। सोनू सूद को जहां एक और वाहवाही और दुआएं मिल रही हैं तो वहीं इनकी आलोचनाएं करने वालों की भी कमी नहीं है। वैसे ऐसा होना तो बनता ही है जब कोई अच्छा काम कर रहा होता है तो उसे कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है ठीक यही हो रहा है फिलहाल अभिनेता सोनू सूद के साथ लेकिन वह अपने काम को बहुत अच्छी तरह से पूरा कर रहे हैं। सोनू सूद और उनकी टीम दिन-रात मेहनत कर मजदूरों को उनके घर पहुंचा रही है।
बाहुबली के इस यादगार सीन की सच्चाई जानकर आप दांतो तले उंगली दबा लेंगे
संजय राउत और सोनू सूद विवाद
दरअसल हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत ने सोनू सूद के इस अभियान को लेकर उन पर टिप्पणी की थी जिसके बाद यह मामला विवादों का हिस्सा बन गया। बता दें की इस विवाद के चलते सोनू सूद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात भी की थी। सोनू सूद ने इस मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि “उन्होंने बोला हम लोग आपके साथ हैं अगर कुछ भी चाहिए तो प्लीज बताइएगा। मैं उनका शुक्रगुजार हूं। वो लोग अच्छे हैं। मकसद सबका यही है लोग घर पर पहुंचें, सुरक्षित पहुंचे। उन्होंने कहा कि कुछ भी हमारे तरफ से चाहिए तो हम आपकी मदद के लिए खड़े हैं।”
सलमान को अगर होती है सजा तो फंस जाएंगे करोड़ो रूपए, साथ ही इन फिल्मों पर पड़ेगा असर
संजय राउत के निशाना साधने के बारे में सोनू सूद ने कहा कि ‘संजय राउत बहुत वरिष्ठ हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं। उनकी वो सोच है, लेकिन काम अभी भी हो रहा है। कल रात को भी दो-ढाई हजार लोग गए हैं यूपी। आज सुबह भी फ्लाइट गई है असम के लिए। काम चालू है। मकसद यही है सबका कि लोग अपने घरों में पहुंचे और परिवार वालों से मिल पाएं।’ बहुत से लोग सोनू सूद के इस अभियान का राजनैतिक पार्टी से जुड़े होने का कयास लगा रहे हैं जिसके चलते सोनू सूद ने इस पर स्पष्ट करते हुए बताया कि “मेरा मकसद सिर्फ लोगों को घर पहुंचाना है। मेरा किसी भी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। मैं एक कलाकार हूं, अभी जिंदगी में बहुत कुछ करना बाकी है। उसी के लिए मैं इस शहर में आया हूं। अभी मकसद है कि सबको उनके घर पर पहुंचाना है।”
इन 10 अभिनेत्रियों के साथ सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है सलमान खान का अफेयर
बता दें कि सोनू सूद ने उद्धव सर जी और आदित्य ठाकरे के बारे में कहा की वह दोनों बहुत सपोर्टिव हैं। बांद्रा रेलवे स्टेशन पर सोनू सूद को रोकने के मामले पर उन्होंने बताया कि “लोग जा रहे थे। मैंने ट्रेन बुक करवाई थी। ढाई हजार के करीब लोग थे वहां पर, मेरा हक बनता था कि मैं जाकर उनको विदा करूं। मैं समझाता हूं कि प्लेटफॉर्म पर तकलीफ हो सकती है। वहां पर RPF और GRP ने निवेदन किया कि मैं प्लेटफॉर्म पर न जाऊं, मैं ये समझता हूं।”