Viral

भारत में लॉन्च हुआ Huawei P20 Pro और P20 Lite, जानें इस लाजवाब फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस

भारत में लॉन्च हुआ Huawei P20 Pro और P20 Lite, जानें इस लाजवाब फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस

बताते चलें की चीनी स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Huawei ने मंगलवार को भारत में अपनी फ्लैगशिप पी20 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है।बताया जा रहा है की कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को हाई एंड कस्टमर के लिए पेश कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की Huawei अपने इस स्मार्टफोन को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले ही पेश कर चुकी है। Huawei P20 Pro और P20 Lite को मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित एक लॉन्च इवेंट में लॉन्च किया गया।

भारत में लॉन्च हुआ Huawei P20 Pro और P20 Lite, जानें इस लाजवाब फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस

 

यह भी पढ़ें : इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Google का लटेस्ट अपडेट OREO 8.1, यहाँ देखें लिस्ट

बताना चाहेंगे की कंपनी का दावा है की Huawei P20 Pro में दुनिया का पहला ट्रिपल कैमरा वाला स्मार्टफोन है। कंपनी ने अपने इन दोनों ही फोन को फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए कैमरों पर सबसे ज्यादा जोर दिया है। दोनों स्मार्टफोन 5 रंगों- ग्रेफाइट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, पिंक गोल्ड और ट्विलाइट में मौजूद हैं, इसके साथ ही आपको यह भी बताते चलें की हर स्मार्टफोन अलग थीम मैच के साथ आता है।

बताते चलें की इस स्मार्टफोन में तीन सेंसर हैं जो एआई क्षमता के साथ आते हैं जो आपको किसी भी तरह की रोशनी में बेहतरीन तस्वीरें देंगी। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें की इस फोन में 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर है तथा दूसरा 40 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर भी दिया गया है और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि एक और 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर भी है। पी20 और पी20 प्रो में 4डी प्रेडिकिट्वि फोकस है, जिसके मोशन प्रेडिक्शन के साथ इंस्टेंट फोकस और ज़ीरो शटर लैग होने की बात कही गई है।

भारत में लॉन्च हुआ Huawei P20 Pro और P20 Lite, जानें इस लाजवाब फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Huawei के इस लाजवाब स्मार्टफोन की जितनी भी विशेषताएँ बताई जाए कम ही है, बता दें की यह स्मार्टफोन 6एक्सिस स्टेबिलाइज़ेशन और 960 फ्रेम प्रति सेकंड सुपर स्लो मोशन विडियो रिकॉर्डिंग को सपॉर्ट करता है और सिर्फ इतना ही नहीं इसके रियर कैमरे में 15 से ज़्यादा कैमरा मोड्स दिए गए हैं।

यह स्मार्टफोन सेल्फी लवर्स के लिए बहुत ही जबर्दस्त है क्योंकि इसमे आपको 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल रहा है और साथ ही इसमें 3डी फेशियल और कई सारे एआर फिल्टर्स मिलेंगे। 6 जीबी रैम तथा 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर वावे हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर है।

भारत में लॉन्च हुआ Huawei P20 Pro और P20 Lite, जानें इस लाजवाब फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस

आपको यह भी बता दें की यह शानदार स्मार्टफोन 6.1 इंच फुल एचडी+ (1080×2240 पिक्सल) ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमे ‘natural tone displays’ हैं जो तकरीबन हर तरह की रोशनी में काफी ज्यादा सुविधाजनक है। ये दोनों फोन अमेजन पर तीन मई से उपलब्ध होंगे। Huawei P20 Pro की कीमत 64,999 रुपये व हुआवेई पी20 लाईट की कीमत 19,999 रुपये है।

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.