#SmartIndiaHackathon : 10 हजार छात्रों से रूबरू होंगे PM Modi, 1 से 3 अगस्त के बीच 243 टॉस्क पूरे करेंगे ये बच्चे
Smart India Hackathon के ग्रैंड फिनाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अगस्त को शाम सात बजे स्टूडेंट्स से संवाद करेंगे। हर साल हैकथॉन में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की समस्याओं के तकनीकी समाधान दिए जाने के मौके पर पीएम स्टूडेंट्स से रूबरू होते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री स्टूडेंट्स को आत्मनिर्भर भारत के तहत ज्यादा से ज्यादा तकनीक इजाद करने के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे।
एक से तीन अगस्त के बीच ग्रैंड फिनाले
इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में AICTE अधिकारियों के साथ ग्रैंड फिनाले की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2020 का ग्रैंड फिनाले एक से तीन अगस्त के बीच होगा। इसमें देशभर से चुने गए दस हजार स्टूडेंट्स की टीम 243 समस्याओं का तकनीक से समाधान निकालेंगी।
4.5 लाख स्टूडेंट्स ने लिया भाग
इस प्रतियोगिता के चौथे संस्करण में 4.5 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। पहले स्तर की स्क्रीनिंग कॉलेज लेवल में जनवरी में हुई। इसके बाद विजेता टीमों की नेशनल लेवल पर एक्सपर्ट्स और मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा स्क्रीनिंग की गई, जिसमें चयनित दस हजार स्टूडेंट्स ग्रैंड फिनाले में भाग ले रहे हैं।
तीन विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार
इस प्रतियोगिता के तीन विजेता होंगे। पहले विजेता को एक लाख रुपये, दूसरे को 75 हजार रुपये वहीं तीसरे विजेता को 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक समस्या के समाधान पर एक लाख रुपये का पुरस्कार भी मिलेगा।