इस मानसून में जीन्स के साथ गजब का शानदार लुक देंगी ये स्टाइलिश कुर्तियाँ, एक बार जरूर ट्राई करें
फ़ैशन का दौर कभी खत्म नहीं होता। हर दौर में अपना अपना फ़ैशन बनता है और बिगड़ता है। आजकल जीन्स का के साथ लंबी लंबी कुरतियों का दौर चला हुआ है। इस स्टाइल में सबको बड़ा मजा आ रहा है क्योंकि ये कंफर्टेबल के साथ साथ गर्मी से भी थोड़ी राहत दे ही देता है और साथ में हमारा फ़ैशन भी बरकरार रहता है। अब इसमे भी कई डिज़ाइन हैं। आज हम आपको तरह तरह की कुछ ऐसी कुर्ती के बारे में बता रहे हैं जो कि आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
साइड स्लीट लॉन्ग कुर्ती
जीन्स के साथ ये कुर्ती बहुत ही कंफर्टेबल है। इसमे काफी अच्छा महसूस तो होता ही है साथ ही इसका लुक भी बहुत अच्छा है।ये पिंक कलर की लॉन्ग कुर्ती आपको एकदम ही अलग बना देगी। खुद में भी आप अच्छा महसूस करेंगी।
पार्टी वियर कुर्ती
पार्टी का मौसम भी है। कई शादियाँ हो रही है। ऐसे में वो हेवी कपड़े पहनने का बिल्कुल भी दिल नहीं करता। अब अगर ऐसे में कोई अच्छी सी कुर्ती दिखे जो आरामदायक के साथ ही एक पार्टी लुक भी दे तो फिर तो क्या बात हो। तो ऐसे में ये लॉन्ग नेट वाली कुर्ती आपके बड़े काम की है।
ऑफिस वियर कुर्ती
अब जब कुर्ती का दौर चला ही है तो फिर ऑफिस में जाने में कोई क्यू समझोता करे। आफ्टर ऑल ऑफिस में तो कम्फर्ट लेवेल सबसे ज्यादा होना चाहिए। तो ऐसे में ये लॉन्ग सफेद रंग की कुर्ती बड़े काम की है।
शॉर्ट कुर्ती
कुर्ती का चलन तो काफी पुराना है। ये सिंपल शॉर्ट सी कुर्ती काफी फॉर्मल लुक भी देती है और कॉलेज जाने के लिए बहुत ही अच्छी है।
तो अब इन सब कुर्ती के साथ अब इस गर्मी का लुत्फ आराम से उठा सकते हैं। अब अपने कम्फर्ट लेवेल और फ़ैशन मे से किसी के साथ भी कॉमप्रोमइस करने की जरूरत नहीं होगी