बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित सिद्धार्थ और परिणीति स्टारर “जबरिया जोड़ी” का ट्रेलर रिलीज
इन दिनों बॉलीवुड में सितारों की तस्वीरों के वायरल होने के आलावा फिल्मों के प्रमोशन की बाढ़ आयी हुई है जिसके चलते कई नई फिल्मों के पोस्टर या रिलीजिंग डेट सामने आ रही हैं। अभी हाल ही में ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ की रिलीज डेट सामने आयी हैं और अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की आगामी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ ‘जबरिया जोड़ी’ का नया मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है और इसी के साथ फिल्म की रिलीजिंग डेट भी आ गयी है। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चूका है। ‘जबरिया जोड़ी’ के ट्रेलर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिख रहे हैं।
बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित हैं जबरिया जोड़ी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ की कहानी बिहार की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है। ‘जबरिया जोड़ी’ के मोशन पोस्टर में परिणाति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा दूल्हे को रस्सी से बांधे बड़े ही मजेदार अंदाज में वेडिंग आउटफिट में दिख रहे हैं और पोस्टर में सिद्धार्थ और परिणाति के दूल्हे को रस्सी से बांधकर मुंह बंद करके बैठाया हुआ है। ‘जबरिया जोड़ी’ के इस बेहतरीन पोस्टर के बैकग्राउंड में बैंडबाजे वाला बारात का माहौल दिख रहा है। पोस्टर को देख कर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी मजेदार होगी।
इस फिल्म के ट्रेलर में सिद्धार्थ जिनका नाम अभय सिंह हैं और वह एक बिहारी ठग की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं बबली यादव के किरदार को चुलबुली परिणीति निभा रही हैं। 2.58 मिनट के ट्रेलर में एक डायलॉग सबको बहुत पसंद आया है जिसमें कहा गया है कि ‘बिहार में तीन तरह से जोड़ियां बनती हैं बाबू…हिम्मत वालों की अरेंज जोड़ी…किस्मत वालों की लव जोड़ी …और दहेज के लालचियों की जबरिया जोड़ी।’ इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना परिणीति के दोस्त की भूमिका और संजय मिश्रा परिणीति के पिता की भूमिका अदा कर रहे हैं।
इसके अलावा आपको यह भी बता दें की इस फिल्म में जावेद जाफरी भी अहम भूमिका में हैं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ 2 अगस्त को सभी सिनेमघरों में दिखाई जाएगी। प्रशांत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मजेदार डायलॉग्स कॉमेडी के साथ इमोशन भी देखने को मिलेगा। बता दें कि इस फिल्म से पहले भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा को एक साथ फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में देखा गया था।
2014 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी थी। फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने शैलेश आर सिंह के साथ प्रोड्यूस की है। दरअसल ‘जबरिया जोड़ी’ के रिलीज डेट 12 जुलाई से बदलकर 2 अगस्त की गयी है क्योंकि 12 जुलाई को ही ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ रिलीज हो रही है। ‘सुपर 30’ के कारण एकता कपूर ने फिल्म के रिलीज डेट को बदलने का फैसला किया।