गुप्त नवरात्रि 2019: इन 9 दिनों में चुपचाप कर लें ये उपाय, अमीरों के लिस्ट में शामिल हो जाएंगे आप
हिन्दू धर्म में आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक गुप्त नवरात्रि मनाई जाती हैं| दरअसल इस साल गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 3 जुलाई, बुधवार यानि आज से शुरू हो रही हैं| बता दें कि गुप्त नवरात्रि में देवी माँ के नौ रूपों की नहीं बल्कि दस महाविद्याओं की पूजा-अर्चना की जाती है|| दरअसल आज हम आपको गुप्त नवरात्रि में कुछ उपाय के बारे में बताने वाले हैं, जिसे करके आप अपने जीवन में आ रही हर प्रकार की समस्या से मुक्ति पा सकते हैं|
गुप्त नवरात्रि में चुपचाप करें यह उपाय
(1) मनपसंद वर पाने के लिए आप किसी भी शिव मंदिर जाये और वहाँ भगवान शिव और माता पार्वती को जल और दूध चढ़ाये| इसके पश्चात उनका पूजन चन्दन, धूप, दीप पुष्प और नैवेद्य से करे| अब मौली से उन दोनों का गठबंधन करे और कुछ देर शिव मंदिर में बैठकर शिव मंत्र का जाप करे|
(2) यदि किसी के शादी में देरी हो रही हैं तो गुप्त नवरात्रि में भगवान शिव और माता पार्वती की एक तस्वीर अपने पूजा मंदिर में रखे और उनकी पूजा-अर्चना करने के बाद तीन, पाँच या दस बार माला जाप करे, जाप करने के लिए आप ‘ॐ श शंकराय सकल-जन्मार्जित पाप विध्वसनाय पुरुषार्थ चतुष्टाय लाभाय च पति मे देहि कुरु कुरु स्वाहा’ मंत्र का जाप करे, मंत्र जाप के बाद भगवान शिव से विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करे|
(3) दाम्पत्य जीवन सुखमय बनाने के लिए आप गुप्त नवरात्रि में रोजाना यानि नौ दिनों तक इस चौपाई ‘सब नर करहिं परस्पर प्रीति चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति’ का 108 जाप करे| इस चौपाई का जाप आप पूजा करने के पश्चात करे, संभव हो तो अपने जीवनसाथी को भी इस चौपाई का जाप करने को कहे|
(4) अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए आप गुप्त नवरात्रि के किसी भी दिन पीले आसन पर उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ जाए, आप अपने सामने नौ तेल के दिये जला ले, दिये में इतना तेल डाले कि वह शाम तक चलता रहे| अब दीपक के सामने लाल चावल की ढेरी बनाए और फिर इसके ऊपर एक श्री यंत्र रखकर कुमकुम, फूल, धूप तथा दीप से पूजन करे| अब एक प्लेट पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर उसके सामने रखकर पूजन करे, श्री यंत्र को अपने पूजास्थल पर स्थापित कर ले और 25 सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दे, इस उपाय को करने से आपको धन लाभ होगा|
(5) यदि आप मनचाही -पत्नी चाहते हैं तो गुप्त नवरात्रि के दिनों में आने वाले सोमवार को शिव मंदिर जाए और वहाँ दूध, दही, घी, शक्कर और शहद चढ़ाते हुये शिवलिंग को अच्छी तरह से साफ करे और फिर शुद्ध जल चढ़ाये, अब पूरे शिवमंदिर में झाड़ू लगाए| अब भगवान शिव की चन्दन, फूल, धूप और दीप से पूजा-रचना करे| अब रात 10 बजे के बाद अग्नि प्रज्ज्वलित कर ‘ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुये घी के 104 आहुतियाँ दे, अब 40 दिन तक रोजना इस मंत्र का पाँच माला जाप करे, ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्दी ही पूरी हो जाएगी|
यह भी पढ़ें : गुप्त नवरात्र 2019: कब और कैसे करें मां की साधना, जानें व्रत विधि व पूजा में सावधानी