शुक्र चंद्र की शुभ छाया इन 2 राशियों पर टूटेगा पैसों का पहाड़, रिमझिम होगी धन की बारिश
हर मनुष्य के जीवन में ग्रहों की चाल का बहुत बड़ा महत्व होता है, इनकी चाल से सीधा हमारे सामान्य जीवन पर असर पड़ता है। ऐसा शास्त्रों में कहा गया है की हमारे जिंदगी में ग्रहो का प्रभाव हमारे जन्म के साथ ही आरम्भ हो जाता है तथा हमारे पुरे जीवनकाल में ग्रहो का का फेरबदल हमे प्रभावित करते रहता है. हर दिन ग्रहो की बदली चाल सीधे सीधे हमे प्रभावित करती है। किसी ग्रह की दशा बदलने से राशियों की दशा भी निरन्तर बदलती रहती है, इस बार के परिवर्तन में कुछ राशियो को लक्ष्मी की अपार अनुकम्पा प्राप्त होने वाली है।
दरअसल इस बार जो परिर्वन इन 2 राशियों पर होने वाला है, इससे लोगों को ईर्ष्या भी होने लगेगी, पूरी कोशिश करें, कि ये नकारात्मकता आप पर हावी न होने पाये, और आपके मन में भी कोई ईर्ष्या है, तो उसे बिना देरी किये हुये निकाल दें और अपने बारे में अच्छा महसूस करें। शास्त्रों के अनुसार शनि ने अपना स्थान बदला है और इस बदलाव में 28 फरवरी के बाद से जिन 2 राशियों पर अपार धन वर्षा होने वाली है, वो राशियां कुछ इस प्रकार से है, आइये जानते है इनके बारे में।
मेष राशि
मेष राशी वालो को इस परिवर्तन से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, जल्दी ही आपको अच्छी खबर सुनने को मिलेगी, व्यापार से जड़े लोगों को बड़ा फायदा होगा, अगर किसी नए काम की शुरुआत करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी।आपके लिए आने वाले दिन उत्साह और नए अवसर को लेकर आएंगे। हालांकि सप्ताह की शुरुआत में ही आपकी कुंडली में शनि-चंद्र के अष्टम भाव में होने से विष योग का निर्माण हो रहा है किंतु यह आपको अधिक क्षति नहीं पहुंचाएगा।
इस दौरान इसके अलावा आप ऑफिस में आपकी इमेज में काफी सुधार आएगा। आप अपने प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ सकते है ओए शायद हो सकता है कि आपके नए दुश्मन भी बनें लेकिन वे आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे।सिर्फ अपने ही चक्कर में रह जायेंगे और आप का सारा काम पूरा हो जायेगा।
कर्क राशि
शनि के इस परिवर्तन से इस राशि वालों को बिजनेस में फायदा मिलेगा, व्यापर में सफलता मिलेगी, करियर में बदलाव हो सकता है आज तक आपने करियर में जो भी अनुभव हासिल किया है, आज आप उसका उपयोग अपने निजी जीवन में कर सकते हैं।अगर आपकी राशि कर्क है तो इस बार लगने वाला बुधादित्य योग आपको पराक्रमी बनाएगा।
सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बेहतरीन रहेगी, सप्ताह के मध्य का समय और भी अधिक फलदायी होने वाला है और हो सकता है इस दौरान चंद्रमा आपकी कुंडली के छठे भाव में गोचर करेंगे जो आपको शत्रु पर हावी होने का बल प्रदान करेगा। बुधादित्य योग के प्रभाव से आपको ऑफिस में नए अवसर मिलेंगे, केवल आपको उन्हें समय से समझकर अपनी ओर खींचना होगा। बुध के प्रभाव से आपकी वाणी में भी सुधार आएगा जो आपके रिश्तों को सुगम और मधुर बनाने वाला है।