इधर फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत करने में व्यस्त थे पीएम मोदी, उधर बहन को लेकर आई ये बुरी खबर
हमारे देश के प्रधान श्री नरेन्द्र मोदी जी जितना आपने कम को लेकर निष्ठावान है ठीक वैसे ही वे आपने परिवार और रिश्तों को लेकर भी है | जैसा की हम सभी जानते हैं की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपने चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया लेकिन इसी दौरान एक बुरी खबर ने श्री मोदी को हिलाकर रख दिया |
यह भी पढ़े :देश की सबसे बड़ी अदालत का ऐतिहासिक फैसला, इन शर्तों के साथ इच्छामृत्यु होगी मान्य
अगर आपको याद होगा तो गत वर्ष प्रधानमंत्री कार्यालय में बुलाकर पीएम ने शरबती देवी से राखी बंधवाई थी। तब इन भाई -बहन का प्यार सुर्ख़ियों में आ गया था और इतना ही नहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने अपनी बहन शरबती देवी से काफी देर बात भी की थी| सोशल मीडिया पर पीएमओ की तरफ से उनकी एक तस्वीर भी पोस्ट की गई थी जिसमें पीएम मोदी शरबती देवी की किसी बात पर हँसते दिखाई दिए थे और इस तरह से अनजान बहन के प्रति पीएम बने भाई मोदी की यह उदारता को देख देशवासी भी भाव विव्हल हो गए थे।
दोनों की इस फोटो को देखकर महसूस हो रहा था कि दोनों के बीच काफी आत्मीयता है. शरबती देवी ने अपने भाई के गुजर जाने के 50 साल बाद पीएम मोदी पर राखी बांधने की इच्छा जाहिर की थी। पीएम मोदी ने उनकी इस बात को बहुत सम्मान के साथ मान लिया थालेकिन अभी एक बुरी खबर आ रही है जिसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झारखंड के धनबाद निवासी मुंहबोली ‘बहन’ शरबती देवी का शनिवार को निधन हो गया। बता दे शरबती देवी का जन्म आजादी से भी पहले का था. उनकी शादी धनराज अग्रवाल से हुई थी और उनके 9 बच्चे हैं.और इस समय उनकी उम्र 104 साल थी।
शरबती देवी के निधन से कहीं न कहीं पीएम मोदी को भी पीड़ा जरुर हुई होगी क्योंकि पीएम मोदी ने अपनी बड़ी बहन को खो दिया। श्री मोदी को अपनी बहन के निधन से काफी दुःख पहुंचा है क्योंकि वो उनकी सगी बहन भले ही न रही हों लेकिन उनकी राखी बहन होने के नाते वो उनके दिल के करीब थीं।