अगर शिवलिंग पर चढ़ा देते हैं इस पेड़ की पत्तियां तो शनि के साथ-साथ राहु-केतु नहीं करेंगे परेशान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल नौ ग्रह बताए गए हैं, जिनके उतार चढ़ाव की वजह से मनुष्य को जिंदगी में कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इन नौ ग्रहों में शनि ग्रह और राहु-केतु को सबसे क्रूर ग्रह माना गया है। क्योकि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में इनका दोष हो तो उस व्यक्ति के कुंडली से सभी शुभ योगों का असर खत्म हो सकता है।इसीलिए हर व्यक्ति यही चाहता है की ये ग्रह उनके कुंडली को प्रभावित ना करे और शुभ योग बनाये रहे इसके लिए तमाम तरह के पूजा पाठ ,तांत्रिक उपाय आदि बहुत सी चीजे अपनाते हैं लेकिन हम आपको बता दे की इन ग्रहों के दोष दूर करने के लिए सबसे अच्छा और सरल उपाय है वो है शिवजी की पूजा।
यह भी पढ़ें : अदभुत है ये अचूक उपाय किसी भी तरह की परेशानी को कर देगी दूर
शिवपुराण के अनुसार शिवजी की पूजा में फूल-पत्तियां चढ़ाने का विशेष महत्व बताया गया है।इसके अलावा अक्सर लोग शिवलिंग पर बेल पत्र चढाते हैं और ये काफी शुभ भी माना जाता है। आज हम आपको बेल पत्र के अलावा एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाले हैं जिसे शिवलिंग पर चढाने से आपके जीवन से शनि दोष एवं रहू केतु का प्रभाव आसानी से दूर हो सकता है।
वो चीज कुछ और नहीं बल्कि शमी का पत्ता है जिसे चढाने से शनि देव वैसे भी प्रसन्न रहते है। शमी को पत्ते को चढाने के लिए आपको सबसे प्रातः काल में किसी शिवमंदिर जाना है और वहाँ लोटे में गंगाजल या पवित्र जल में गंगाजल मिलाकर, चावल, सफेद चंदन मिलाकर शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र बोलते हुए अर्पित करें और जल चढाने के बाद शिवजी को चावल ,बेलपत्र , सफेद वस्त्र, जनेऊ और मिठाई के साथ ही शमी के पत्ते को भी शिवलिंग पर अवश्य चढ़ाएं।
इस मन्त्र का जाप करें
जब भी आप शिवलिंग पर जल अर्पित करे उसके साथ ही इस मन्त्र का जाप अवश्य करे।
अमंगलानां च शमनीं शमनीं दुष्कृतस्य च।
दु:स्वप्रनाशिनीं धन्यां प्रपद्येहं शमीं शुभाम्।।
अब शमी का पत्ता और जल चढाने के बाद शिवजी की आरती करे और धुप दीप जलाएं उसके पश्चात् प्रसाद ग्रहण करें इस उपाय से आपको दुर्भाग्य और असफलताओ से मुक्ति मिलेगी और साथ ही ये उपाय करते रहने से शनि, राहु-केतु इन सभी के दोष आपके जीवन से सदा के लिए दूर हो जायेंगे और आपके घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और हर कार्य में सफलता भी हासिल होगी।
( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )