NewsViral

कौन है Shabnam, जो बनेगी आजाद भारत में फांसी पर लटकने वाली पहली महिला, क्या था इसका गुनाह?

अपराध तो हर जगह होते हैं और हमारे देश, प्रदेश और शहर में छोटे बड़े कई तरह की आपराधिक घटनाएँ देखने को मिल जाया करती है, हालाँकि इसके लिए कानून द्वारा अपराधियों को सजा भी मिलती है लेकिन यह पहली बार सुनाने में आ रहा है जब आजाद भारत में पहली दफा किसी महिला अपराधी को फांसी की सजा होने जा रही है. जी हाँ आपने बिलकुल ठीक सुना, हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के मथुरा के इकलौते महिला फांसीघर अमरोहा की जहाँ शबनम अली को फांसी पर लटकाया जाना तय हो चुका है.

यह भी पढ़ें : फांसी लगाने वाले जल्लाद को सरकार देती है इतने पैसे, खुद किया खुलासा

अपराध ऐसा कि काँप जाएगी रूह

कौन है Shabnam

अगर आपको याद हो तो ठीक अन्यथा बता दें कि वर्ष 2008 में अमरोहा बावनखेड़ी हत्याकांड की मुख्य आरोपी शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने ही घर के सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी थी. यह जानकार आपकी रूह तक काँप जाएगी की शबनम ने अपने माता-पिता और समेत कुल 7 लोगों की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्याकर दी थी जिसमे 10 माह का मासूम भी शामिल था.

मामले की तहकीकात हुई तो पता चला कि यह प्रेम प्रसंग का मामला था जिसमे एक प्रेमी जोड़े ने ऐसी दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया. इस हत्याकांड ने ना सिर्फ मथुरा बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को दहला दिया था. सर्वोच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी जिसके बाद हत्या के आरोप में बंद शबनम की फांसी की सजा को राष्ट्रपति ने भी कायम रखा है, यानी राष्ट्रपति की तरह से दया याचिका की आखिरी उम्मीद भी नही बची है मतलब अब उसका फांसी पर लटकना तय हो चुका है।

यह भी पढ़ें : आइए जानें, पवन जल्लाद की कहानी, फांसी से पहले ऐसी हरकतें करते हैं क्रिमिनल ?

फिर चर्चा में आये पवन जल्लाद

हालाँकि अभी फांसी की तारीख तय नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मथुरा के जिला कारागार में तक़रीबन 150 साल पहले बनाये गए फांसी घर में आजादी के बाद से आज तक किसी भी महिला कैदी को फांसी पर नहीं लटकाया गया था, निश्चित रूप से यह उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का पहला मामला होगा. शबनम को फांसी देने के लिए पवन जल्लाद भी फाँसीघर का दो बार निरिक्षण कर चुके हैं, ये वही पवन हैं जिन्होंने निर्भया के आरोपियों को फांसी पर लटकाया था. आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि शबनम को लगायी जाने वाली फांसी बिहार के बक्सर में तैयार हो रही है.

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.