सितम्बर में लॉन्च हो रही है यह दमदार क्रूजर बाइक, जानिये फीचर जो बनाते हैं इसे इतना खास
देखा जाए तो नए नयी और आकर्षक बाइक को लेकर आजकल के युवाओं में काफी ज्यादा उत्सुकता रहती है और इसे देखते हुए ही बाइक निर्माता कंपनी DSK Hyosung ने भारत में अपनी नई क्रूजर बाइक Mirage 250 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।
जानकारी के अनुसार बताते चलें कि कंपनी इसे सितम्बर में लॉन्च कर सकती है, बताया जा रहा है की इस नई क्रूजर बाइक को Aquila 250 क्रूजर के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतारा जा रहा है जिसे भारत में कोई खास रिसपान्स नहीं मिल पाया था और बहुत ही कम बाइक ही बिक पायी थी जिसकी वजह से बाद में कंपनी को उस बाइक को बंद करना पड़ा।
बताते चलें की नई Hyosung Mirage 250 क्रूजर में ग्राहकों को अर्बन और मॉडर्न डिजाइन देखने को मिलने वाला है। हालांकि कंपनी ने इसके कुछ डिजाइनिंग एलिमेंट्स को चेंज किया है, इसमें सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलईडी टेल लाइट भी होगी। बता दें की बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा औरइसके साथ ही साथ आपको हैंडलबार पर छोटे ‘काउ हॉर्न’ देखने को मिल जाएंगे।
इंजन
अगर बात करें इंजन की तो आपको बताए चलें की इस शानदार और स्टाइलिश बाइक में 250cc V-twin इंजन मिलेगा जो 9000 RPM पर 25.8 Bhp की पावर और 7,000 RPM पर 21.7Nm का जबर्दस्त टॉर्क जेनरेट करेगा। खास बात ये है की ब्रेकिंग के लिए इस दमदार क्रूजर बाइक में 300mm फ्रंट डिस्क और ड्यूल चैनल ABS यानी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा।
बात की जाए इसकी कीमत की तो आपको बताते चलें की भारत में इस बाइक की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये के आस-पास होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल आपको बता दें की भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए इसके सस्पेंशन को सेट किया जायेगा, बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉर्क अब्जॉर्बर्स होंगे।