अपना फेसबुक अकाउंट बेचकर खरीद बजाज पल्सर 180 DTSi, जानें कैसे
फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग सर्विस है जिसके माध्यम से हम दोस्तों परिवार और परिचितों के साथ संपर्क रख सकते हैं । कुछ लोगों को छोड़कर बाकी लोग फेसबुक का प्रयोग करते ही हैं। कई लोगों के पास तो फेसबुक पर कई सारे अकाउंट्स बनाए होते हैं। इसका ये भी कारण होता है कि वे अपने पहले वाले फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं और उन्हें मज़बूरी में नया अकाउंट बनाना पड़ता है ।
फेसबुक अकाउंट बेचना
अगर आपसे कहा जाए कि आप अपना फेसबुक अकाउंट बेच दीजिए तो आप थोड़ी देर के लिए सोचेंगे की सामने वाला मज़ाक कर रहा है लेकिन नहीं हम आपको बताते हैं कि सच में अगर आप अपनी फेसबुक अकाउंट बेचते हैं तो बदले में आपको नई बजाज पल्सर 180 डीटीएसआई बाइक मिल सकती है । तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है ।
आप सोच रहे होंगे कि फेसबुक अकाउंट बेचने के बाद कितने पैसे आ जाएंगे जिससे हम नया बाइक ले पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें की आप अगर चाहते हैं कि अब फेसबुक नहीं चलाना चाहिए तो आप अपना फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट कर सकते हैं ।लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा की आपको इसके लिए 1000 डॉलर यानी कि लगभग 70000 रु देने पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें-फोन पर फेसबुक चलाने वाला हर व्यक्ति आज और अभी से बंद कर दें ये 2 सेटिंग वरना बुरे फंसेंगे
फेसबुक अकाउंट की लगी बोली
सूत्रों के जरिए पता चला है कि फेसबुक अकाउंट की बोली लगाई गई है , ये पता करने के लिए की इसकी कीमत कितनी है । शोधकर्ताओं ने एक सर्वे के माध्यम से लोगों से पूछा कि अगर उन्हें पैसे दिए जाए , फेसबुक छोड़ने के लिए तो वे 1 दिन , 1 महीना और 1 साल के लिए कितने पैसे लेंगे । इस सर्वे में लोगों ने 1 साल के लिए फेसबुक बंद करने के लगभग 1000 डॉलर यानी कि 70000 रु की मांग की । तो इस तरह आप इस कीमत में कुछ और पैसे लगाएंगे तो आप एक नई बजाज पल्सर 180 डीटीएसआई खरीद सकते हैं ।
बाइक की कीमत
इस बाइक की कीमत 70243 रु है । सर्वे में शामिल लोगों ने 1 दिन फेसबुक बंद करने के 4.17 डॉलर मांगे तथा 1 सप्ताह के लिए 37 डॉलर तक की मांग कि । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल में पूरे विश्व के 2.2 अरब यूजर्स हैं । तो इस तरह इन सभी लोगों के अकाउंट की कीमत को मिलाकर 154000000000 रु होती है ।