SBI दे रहा है 40 लाख से भी ज्यादा का पैकेज, जानें क्या है चयन प्रक्रिया
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी हैं क्योंकि देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में दोबारा अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर ये प्रक्रिया 12 अगस्त 2019 को समाप्त हो गई थी। लेकिन अब इसी प्रक्रिया को दोबारा से शुरू किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारतीय स्टेट बैंक ने किन पदों के लिए दोबारा से भर्ती करने जा रही हैं| दरअसल एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स (SCO) के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
पदों का विवरण
एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स (SCO) के लिए आवेदन मंगाए हैं, इसके लिए एसबीआई ने 76 पद निकाले हैं, इसमें से
डिप्टी जेनरल मैनेजर (कैपिटल प्लानिंग) 1, एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट (सेक्टर स्पेशलिस्ट) 11, एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट (स्ट्रक्चरिंग) 4, एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट 10, क्रेडिट एनालिस्ट एमएमजीएस – III 30, क्रेडिट एनालिस्ट एमएमजीएस – II 20 जैसे महत्वपूर्ण पद हैं|
महत्वपूर्ण तिथियां
एसबीआई द्वारा निकाले गए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 11 अक्तूबर, 2019 और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2019 निर्धारित की गयी हैं| इन तिथियों के बीच आवेदक कभी भी आवेदन कर सकते हैं|
आवेदन शुल्क
इस पद के लिए उम्मदीवारों को जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी उम्मीदवारों को 750 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना पड़ेगा|
ऐसे करें आवेदन शुल्क का भुगतान
आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आवेदक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट www.sbi.co.in के माध्यम से 11 अक्तूबर, 2019 से 31 अक्तूबर, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, जल्द कर ले क्योंकि अंतिम तारीख में आपको कोई परेशानी ना हो|
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अर्थात पहले उम्मदीवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और फिर आपका व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया जाएगा और जो उम्मदीवार इसमें सलेक्ट होगा, उसे यह इस पद की लिए चयनित कर दिया जाएगा| इच्छुक उम्मीदवार जल्द से एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ ले| नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद इस पद के लिए आवेदन जल्दी से कर ले क्योंकि अंतिम तिथि में आपको कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ सकता हैं, आपको कोई असुविधा ना हो, इसलिए जितना जल्दी हो सके इस पद के लिए आवेदन कर दे|
10 हजार पदों पर निकली है सरकारी नौकरी, यहां जानिए आवेदन प्रक्रिया व अंतिम तिथि
बड़ा मौका : अगर आपके घर में भी है बेटी तो मोदी सरकार दे रही है 2 लाख रूपए, आज ही करें आवेदन