इस दिन घोषित हो सकता है SBI PO का रिजल्ट, यहां से कर सकेंगे चेक
आपको बता दें कि SBI PO और क्लर्क की प्रिलिम्स परीक्षा पिछले सप्ताह 8 जुलाई को हुई थी। अभ्यर्थी अब बेसब्री से उसके परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया जाएगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बार का पेपर थोड़ा मुश्किल था। इसलिए कट-ऑफ 51 से 55 के बीच रहने की उम्मीद है।
परिणाम कैसे देखे
मिली सूचनाओं के अनुसार इस बार मेरिट लिस्ट ओवरऑल कट ऑफ के आधार पर आयेगी। एसबीआई पीओ का रिजल्ट जारी होने के बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि एसबीआई पीओ की मेंस की परीक्षा आने वाले 4 अगस्त को होगा। अभ्यर्थी मेन्स परीक्षा का प्रवेश पत्र 20 जुलाई के बाद डाउनलोड कर पाएंगे।
जानकारी के लिये बता दें कि मेन्स की परीक्षा CBT यानि कम्प्यूटर आधारित होगी. यह परीक्षा 3 घंटों की होगी। इस परीक्षा में डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रेटेशन, रिजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल इकोनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस से सवाल पूछे जाएंगे।
चयन प्रक्रिया
प्रिलिम्स परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेन्स परीक्षा में 200 नंबरों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल और 50 नंबरों के डिस्क्रिप्टिव सवाल पूछे जाएंगे। दोनों ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट ऑनलाइन होंगे।
महत्वपूर्ण तारीख
- ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम- 15 जुलाई 2018
- मेन्स परीक्षा का प्रवेश पत्र- 20 जुलाई 2018
- मेन्स परीक्षा का तारीख- 4 अगस्त 2018
- मेन्स परीक्षा का रिजल्ट- 20 अगस्त 2018
- इंटरव्यू लेटर जारी होने की तारीख- 1 सितंबर 2018
- इंटरव्यू की तारीख- 24 सितंबर से 12 अक्टूबर
- अंतिम परिणाम जारी होने की तारीख- 1 नवंबर 2018