नवरात्रि मे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने दिया ग्राहको को खुशखबरी
भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को नवरात्रि का तोहफा देते हुए 30 लाख तक के होम लोन पर ब्याज दरे कम किये है, इसकी मूल वजह यह हे की भारत सरकार की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने ब्याज दरों मे कुछ कटौती कि गयी है जिसके फल्स्वरुप भारतीय स्टेट बैंक ने ये स्कीम ग्राहको को दिया है। इस स्कीम के तहत अगर ग्राहक 30 लाख तक का होम लोन लेता है तो लगने वाले ब्याज दरों मे 0.10 फीसदी की कटौती की जाएगी. वही मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ लेंडिंग रेट (MCLR) मे कटौती की घोषणा की गयी है, ये दरे आपके 10 अप्रैल 2019 से लागू होंगे,क्या होता है MCLR, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय की गई एक पद्धति है जो कॉमर्शियल बैंक्स द्वारा ऋण ब्याज दरे तय करने के लिए इस्तेमाल कीया जाता है।
कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे
इस कटौती के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन मे भी कटौती की जाएगी.इससे लोन लेने मे आसानी और लोन प्रोसेस मे आसानी होंगी जिससे बैंक की पोर्टफोलियो मे बढ़ोती होंगी।
सस्ती होंगी EMI
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ लेंडिंग रेट MCLR मे की गयी कटौती 0.05 फीसदी की तक की गयी है जिससे एक साल मे लगने वाले एमसीएलआर रेट 8.55 फीसदी से घटकर 8.50 फीसदी पर आ जाएगी। इसके वजह से मौजूदा लोन सस्ता हो जयेगा और लगने वाले लोन पर EMI की दरे भी कम हो जाएगी।
बैंक 30 लाख रूपये तक के होम लोन मे कमी
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (sbi) के द्वारा दिया गया होम लोन पर 0.10 फीसदी घटाई गयी है, इसके वजह से नयी दरे 8.90 फीसदी से लेकर 8.60 फीसदी पर आ जाएगी, आपको बता दे की इससे पहले ये दरे 8.70 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी तक हो गयी थी, इस कटौती से ग्राहको को थोड़ी राहत मिलेगी| आपको बता दे की इससे अब दूसरे बैंको पर भी ब्याज दरे कम करने का दबाव बनेगा।