कल से बदलने वाला है SBI का ये नियम, जानें आप पर कितना पड़ेगा इसका असर
SBI भारत के सबसे बड़े बैंक्स में से एक है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को सबसे पहले बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान के रूप में सन 1770 में खोला गया था। भारतीय स्टेट बैंक ने आने वाले माह के यानि की कल 1 नवंबर से बहुत बड़ा बदलाव लाने की सूचना की थी।एसबीआई ने क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए एटीएम विद्ड्रॉल लिमिट में कुछ बदलाव ला दिया है।
एसबीआई क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्ड के माध्यम से आप एटीएम से रोज बीस हजार रूपये से अधिक नहीं निकाल सकतें है। पहले इसकी सीमा चालीस हजार रूपये तक थी। लेकिन, अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने बैंक खाते से सेफ एंड सिक्योर ट्रांजेक्शन करने के लिए ये फैसला किया है।
इसके साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा है की अगर आप चालिस हजार रु० को डेली विद्ड्रॉल लिमिट की इच्छा रखते है तो इसके लिए एक और ऑप्शन है। आपको बीस हजार रु० से अधिक की डेली विद्ड्रॉल की लिमिट को पाने के लिए आपको हायर वैरिएंट के डेबिट कार्ड लेने पड़ेंगे।
ये भी पढ़े – बेहद ज्यादा ही फायदेमंद है SBI की ये नई सुविधा, ग्राहकों के लिए आसान हुई अब बैंकिंग सुविधा
भारतीय स्टेट बैंक आपको इस क्षेणी में सिल्वर इंटरनेशनल डेबिट कार्ड और ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के साथ अन्य चीजों की सुविधा भी देता है। और इसके अतिरिक्त गोल्ड इंटरनेशल डेबिट कार्ड को भी इसमें शामिल किया है। इन कार्ड्स में आपको ज्यादा डेली विद्ड्रॉल लिमिट के साथ-ही-साथ आपको और भी कई सारी सुविधाएं मिलती है।
लेकिन इसकी एक शर्त भी है आपको इसके बदले एनुअल चार्ज देना पड़ता है।बैंको को एटीएम ट्रांजेक्शन में हो रही धोखाधड़ी के कारण मिल रही शिकायतो की वजह से ही डिजिटल कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए कैश निकलने की लिमिट को कम करने का फैसला लिया गया है। इस लिमिट को फेस्टीवल के शुरू होने के पहले ही लागु किया गया है।