SBI ने शुरू किया बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विशेष खाता, जाने नियम और शर्तें
हर कोई चाहता है कि अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए पैसे इकट्ठे करे ताकि उनके जरुरत पर पैसों के लिए कोई समस्या ना हो, मगर ये बचत कैसे होगी इसके बारे में आप नहीं समझ पा रहे तो ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए आज हम कुछ खास खबर ले कर आए हैं। आपको बता दें की अगर आप भी इस तरह के असमंजस में हैं तो आप इसके लिए SBI यानी की भारतीय स्टेट बैंक में अपने बच्चों के लिए अकाउंट्स खुलवा सकते हैं।
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए खोलें SBI का ये विशेष खाता
SBI में दो तरह के बहुत ही शानदार खाते हैं जिसमें से पहले खाते का नाम पहला कदम है तथा दूसरे खाते का नाम पहली उड़ान है। इस खाते की सबसे खास बात ये है कि इन खातों को खुलवाने पर पर्सनलाइज्ड एटीएम भी मिलता है। जिसमें उस बच्चे का फोटो भी होगा जिसके नाम से खाता खुला होगा। बैंक इसके साथ साथ चेकबुक , इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी देगा। चलिए जानते है कि इन खातों से जुड़े नियम और शर्तें क्या हैं।
पहला कदम
इस खाते को किसी भी उम्र के बच्चे के लिए खुलवाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए ये शर्त है कि बच्चे का अकाउंट उसके अभिभावक के साथ ज्वाइंट सेविंग बैंक अकाउंट के रूप में ही खोला जा सकेगा। इसका मतलब ये है कि बच्चा या उनके अभिभावक मिलकर या केवल अभिभावक भी चला सकते हैं।
इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें न्यूनतम बैलेंस रखने की कोइ पाबंदी नहीं है, यानी कि अगर खाते में एक भी रुपया ना भी हो तो बैंक किसी प्रकार का शुल्क और इकोनॉमिकल दंड नहीं दिया जाएगा। अधिकतम इस खाते में आप 10 लाख रु रख सकते हैं। जो एटीएम और डेबिट कार्ड बच्चों के लिए प्रोवाइड कराया जाएगा उसपर बच्चो की फोटो भी होगी। इस फोटो वाली एटीएम और डेबिट कार्ड के जरिए एक बार में ज्यादा से ज्यादा पांच हजार रुपए निकाल पाएंगे। वहीं मोबाइल बैंकिंग से एक दिन में ज्यादा से ज्यादा दो हजार रु का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं एटीएम कार्ड पर अभिभावक और बच्चों दोनों का नाम होगा।
यह भी पढ़ें : एसबीआई के साथ जुड़िये और कीजिये यह काम, हर महीने मिलेंगे 50 हज़ार रुपये
पहली उड़ान
यह खाता 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए खुलवाया जा सकता है जो की अपना हस्ताक्षर खुद से कर पाते हों। इस खाते को बच्चों के नाम पर ही खोला जाएगा, यह सिंगल ऑपरेशन मोड वाला खाता है इसलिए इसे केवल एक ही व्यक्ति चला सकता है। इसमें भी कोई पाबंदी नहीं है कि आप खाते में मिनिमम कितना पैसा रखते हैं, यह भी बता दें की इसमें अधिकतम 10 लाख रुपये तक की राशि ही रखी जा सकती है।
KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- बच्चे की जन्मतिथि का प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड
- अभिभावक का आधार कार्ड
- अभिभावक का पैन कार्ड
- फार्म 60
- बच्चे का एक फोटो