Viral

आज से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा चूहों का ऐसा सर्जिकल स्‍ट्र्राइक, चंद घंटों में साफ हो गए 12 लाख रूपए

आज से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा चूहों का ऐसा सर्जिकल स्‍ट्र्राइक, चंद घंटों में साफ हो गए 12 लाख रूपए

चूहों के आतंक के बारे में हम सब जानते हैं| चूहे हमारे घरो के कपड़े इत्यादि चीजों को कुतर देते हैं जिससे हमें काफी परेशानी होती हैं| ऐसे में यदि चूहों का आतंक किसी एटीएम पर हो जाए तो आप समझ सकते हैं की क्या हो सकता है| हम सभी को पैसे निकालने के लिए दूर-दूर तक एटीएमों के चक्कर लगाने पड़ते हैं| कोई एटीएम बंद पड़ा हैं तो किसी एटीएम में तकनीकी खराबी हैं और यहाँ तक की किसी एटीएम में पैसे ही नहीं हैं|

आज से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा चूहों का ऐसा सर्जिकल स्‍ट्र्राइक, चंद घंटों में साफ हो गए 12 लाख रूपए

एटीएम के इन सब समस्याओ के अलावा एक और नई समस्या जुड़ गयी हैं| जी हाँ ऐसा ही कुछ हुआ हैं असम के तिनसुकिया जिले के एटीएम के साथ| हुआ यूं की चूहों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम के अंदर 12 लाख रुपये के नोट कुतर डाले और एक नई समस्या को जन्म दे दिये। बताया जा रहा हैं की 19 मई को एटीएम में कुल 29 लाख रुपये डाले गए थे।

आज से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा चूहों का ऐसा सर्जिकल स्‍ट्र्राइक, चंद घंटों में साफ हो गए 12 लाख रूपए

यह भी पढ़ें : इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा देगी ये टेक्नॉलोजी, मात्र एक सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी FULL HD मूवी

असम के लायपुली इलाके में स्थित एसबीआई एटीएम 20 मई से ही तकनीकी कारणों के वजह से बंद था। मशीन को ठीक करने के लिए कुछ कर्मचारी 11 जून को वहां पहुंचे। इस बीच कर्मचारियों ने जो देखा उसको देखकर उनके होश उड़ गए| इस एटीएम मशीन के अंदर चूहों ने अपना आतंक मचा रखा था।

आज से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा चूहों का ऐसा सर्जिकल स्‍ट्र्राइक, चंद घंटों में साफ हो गए 12 लाख रूपए

कर्मचारियों को मशीन के अंदर रखें हुये 500 और 2000 रुपये के नोट कटे हुए मिले। बैंक अधिकारियों ने बताया की चूहों ने कुल 12 लाख 38 हजार रुपये के नोट कुतर डाले।इस एटीएम का संचालन गुवाहाटी स्थित वित्तीय कंपनी ‘एफआईएल-ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशंस’ के जिम्मे था। वित्तीय कंपनी ने 19 मई को एटीएम में कुल 29 लाख रुपये डाले थे।

आज से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा चूहों का ऐसा सर्जिकल स्‍ट्र्राइक, चंद घंटों में साफ हो गए 12 लाख रूपए

उसके दूसरे ही दिन एटीएम ने काम करना बंद कर दिया था। एक बैंक अधिकारी ने कहा कि हम लगभग 17 लाख रुपये बचा पाए हैं। हालांकि इस तरह की घटना पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। एसबीआई ने मामले की जांच के लिए तिनसुकिया पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। यदि कर्मचारी दूसरे दिन एटीएम ठीक करने नहीं जाते तो 29 लाख रूपरे पूरे बर्बाद हो गए होते| इस तरह की घटना के लिए किसे जिम्मेदार माना जाएगा|

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.