बड़ी खबर: 1 अप्रैल से बदलने वाले हैं ये 3 नियम, 25 करोड़ SBI ग्राहकोंं पर होगा इसका असर
1 अप्रैल से देश के सबसे बड़े बैंक में आने जा रहे हैं तीन बड़े बदलाव जिससे लगभग 25 करोड़ जनता पर असर पड़ेगा।इस बदलाव के तहत चेक बुक और मिनिमम बैलेंस के नियमों को बदल दिया गया है। एक अप्रैल 2018 से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है। इस नए वर्ष के साथ ही ये नियम भी लागू हो जाएंगे।
क्या है ये बड़े बदलाव
मिनिमम बैलेंस पेनल्टी का बड़ा बदलाव-SBI द्वारा सेविंग्स अकाउंट (बचत खातों) में मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) यानी मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाली पेनल्टी को 75 फीसदी तक कम कर दिया गया है। इस तरह से ग्राहक को अब 15 रुपए GST के साथ चुकाने होंगेे। इसका अर्थ है कि अब आपको 15 रुपये से ज्यादा पेनल्टी नहीं देनी होगी। अभी तक ग्राहकों के लिए अधिकतम 50 रुपए प्लस GST थी। SBI के इस फैसले से 25 करोड़ कस्टमर्स को फायदा हो सकता है।
मेट्रो जैसे बड़े शहरों के लिए ही यह राशि 15 रुपये निर्धारित है। वहीं गांव वाले या वैसे लोगो के लिए जो शहर में नही रहते उन्हें 10 और 12 रुपये GST देने होंगे।
यह भी पढ़ें: अब 2.5 लाख से ज्यादा कमाने वाले लोगों पर लगेगा ‘नया टैक्स’, जानें किन-किन लोगों पर होगा इसका असर
सहयोगी बैंको की चेक बुक को कर दिया जायेगा रद्द
SBI में मिले हुए सहयोगी बैंकों स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT) और भारतीय महिला बैंक के चेक 31 मार्च के बाद बंद हो जायँगे।SBI इन सभी बैंकों और इनके कस्टमर्स से 31 मार्च तक नई चेकबुक इश्यू करा लेने के लिए बता चुका है।
मिल सकेंगे चुनाव बॉन्ड
SBI को इलेक्टोरल बॉन्ड की द्वितीय सीरिज बेचने के लिए कहा गया है। ये बांड 2 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच बैंक की 11 शाखाओं में बेचे जाएंगे। जारी करने वाले बैंक के ब्रांच में ही इसे कैश भी कराया जा सकेगा। ये बॉन्ड केवल 15 दिन के लिए ही वैद्य रहेंगे। 15 दिनों के अंदर ही संबंधित पार्टी को
इसे देना होगा और उन्हें भी इन्हीं 15 दिनों के अंदर ही कैश कराना होगा। समय समाप्त होने के बाद इनके बदले कोई भी पैसा नहीं मिलेगा। सरकार SBI के माध्यम से इन्हें एक बार पहले भी बेच चुकी है।